Diwali 2024 Date: इस साल दीवाली की डेट को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बनी हुई है. आइए आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए दीवाली की सही तारीख बताएंगे.
28 October, 2024
Diwali 2024 Date: दीवाली हिंदुओं के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार न सिर्फ देशभर बल्कि दुनिया के भी कई हिस्सों में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, दीवाली का पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की प्रदोष व्यापिनी अमावस्या तिथि के दिन बहुत उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता के पूजन का विधान है. काफी दिन पहले से ही घरों में दीवाली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई और सजावट करते हैं. लेकिन, दीवाली की डेट को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बनी हुई है. आइए आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए दीवाली की सही तारीख बताएंगे.
कब मनाई जाएगी दीवाली ?
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक, दीवाली हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन मनाई जाती है. लेकिन, इस बार अमावस्या 31 अक्टूबर और 01 नवंबर दोनों ही दिन पड़ रही है जिसके चलते लोग दीवाली की तारीख को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं. वैदिक पंचांग की मानें तो अमावस्या इस साल 31 अक्टूबर की दोपहर 03:12 बजे शुरू होगी, जो 01 नवंबर की शाम 05:14 बजे तक रहेगी. इसके पश्चात प्रतिपदा तिथि का आरंभ हो जाएगा. वैदिक पंचांग के मुताबिक, लक्ष्मी पूजन का विधान अमावस्या तिथि के रहने और सूर्यास्त के बाद से लेकर देर रात तक रहता है. इस प्रकार देखा जाए तो दीवाली 31 अक्टूबर को मनाना शुभ रहेगा.
दीवाली लक्ष्मी का पूजन शुभ मूहूर्त (Laxmi Puja Muhurat)
दीवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 27 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. वहीं, दीवाली पूजन के निशिता मुहूर्त की बात की जाए तो वो रात 11 बजकर 39 मिनट से लेकर मध्य रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा प्रदोष काल 05 बजकर 35 मिनट से लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं, वृषभ काल 06 बजकर 21 मिनट से लेकर 08 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: Diwali Poojan 2024: आखिर क्या है ‘बही-खाता’ ? दीवाली पूजन से क्या है इसका खास कनेक्शन