Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव के चलते मध्य प्रदेश के भोपाल में अयोध्या के राम मंदिर में लगी राम लला की जैसी भगवान गणेश की मूर्ति की काफी डिमांड है.
07 September, 2024
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव की 07 सितंबर, शनिवार से शुरुआत हो चुकी है. देशभर में यह महोत्सव 10 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान गणेश को समर्पित इस पर्व के दौरान कई लोग बप्पा की मूर्ति को 1, 3, 5, 7, 10 और 11 दिनों तक स्थापित करते हैं. इसके चलते मध्य प्रदेश के भोपाल में अयोध्या के राम मंदिर में लगी राम लला की जैसी भगवान गणेश की मूर्ति की काफी डिमांड है.
राम लाल जैसी मूर्तियों की डिमांड
वहां के दुकानदारों का कहना है कि श्रद्धालु कई तरह की गणेश मूर्तियों की खरीददारी कर रहे हैं, लेकिन इस साल ज्यादातर लोग खास तौर पर राम मंदिर की थीम पर तैयार की गई मूर्तियों की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. मूर्तिकारों का कहना है कि हर बार साल के मुख्य आयोजन से जुड़ी थीम पर मूर्तियों की मांग बढ़ जाती है. यहां आपको बता दें कि 10 दिन का गणेश उत्सव शनिवार से शुरू हो रहा है. ये त्योहार भगवान गणेश के जन्म की याद में मनाया जाता है. उत्सव के अंत में श्रद्धालु भगवान गणेश की मूर्ति को जल में विसर्जित कर देते हैं.
पूजन का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व 06 सितंबर की दोपहर 03:01 बजे से लेकर अगले दिन 07 सितंबर 05:37 बजे तक खत्म हो जाएगा. बप्पा के पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11:03 बजे से लेकर दोपहर 01:34 बजे तक रहेगा. मान्यतानुसार, इस उत्सव के दौरान आप भगवान गणेश को 1, 3, 5,7, 10 और 11 दिन तक घर में स्थापित करके विदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: कब है गणेश चतुर्थी? घर में स्थापित कर रहे हैं बप्पा की मूर्ति तो रखें इन बातों का ख्याल