Home National Hemkund Sahib Yatra 2024: हेमकुंड साहिब कब पहुंचेगा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था? यहां जानें गुरुद्वारे की खासियत

Hemkund Sahib Yatra 2024: हेमकुंड साहिब कब पहुंचेगा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था? यहां जानें गुरुद्वारे की खासियत

by Pooja Attri
0 comment
hemkund

Uttarakhand News: सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माने जाने वाले हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट 25 मई को खुलेगा. गुरुद्वारा प्रशासन के मुताबिक, हेमकुंड साहिब में खराब मौसम की वजह से पहले जत्थे में अभी 3500 तीर्थयात्रियों को भी भेजा गया है.

24 May, 2024

Hemkund Sahib Gurdwara: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को चमोली के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को ऋषिकेश से रवाना किया. सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक माने जाने वाले हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट 25 मई को खुलेगा. गुरुद्वारा प्रशासन के मुताबिक, हेमकुंड साहिब में खराब मौसम की वजह से पहले जत्थे में अभी 3500 तीर्थयात्रियों को भी भेजा गया है.

गुरुद्वारा साहब से आज पहला जत्था हुआ रवाना

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, ‘इतना सौभाग्यशाली क्षण है सच कहूं तो ये दिव्यता और भव्यता से भरा हुआ क्षण है. आज मानवता के रूप के अंदर भी ऋषिकेश भी गुरुद्वारा साहब से आज जो पहला जत्था है वो रवाना हो रहा है और ये पंज प्यारों की अगुवाई में पूरे परिवार ने इकट्ठा होकर रवाना किया है.’ गुरुद्वारा प्रशासन के मुताबिक, हेमकुंड साहिब में खराब मौसम की वजह से पहले जत्थे में अभी 3500 तीर्थयात्रियों को भी भेजा गया है.

3500 लोगों भेजे जाएंगे गुरु साहब के दर्शन करने

ऑर्गनाइजर नरेंद्र जीत के अनुसार, ‘ऊपर के हालात को देखते हुए क्योंकि बर्फ अभी काफी है पर्याप्त मात्रा में है इसलिए प्रशासन और ट्रस्ट ने फैसला लिया कि 3500 आदमियों को हम रोज भेजेंगे गुरु साहब के दर्शन के लिए, 3500 आज हमने अपने पूरे कर लिए हैं. हेली सेवा शुरू हो रही है और मुझे जो खबर मिली है कि ऑनलाइन बुकिंग 25 तारीख से शुरू हो रही है.’

श्रृद्धालुओं ने जाहिर की दर्शन की खुशी

तीर्थयात्री दरजीवन कौर ने बताया, ‘हम यहां दर्शन करने आए हैं फैमिली के साथ जा रहे हैं श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन के लिए, बहुत बढ़िया, बहुत खुशी हो रही है. बहुत अच्छा लग रहा है.’ तीर्थयात्री जसवीर कौर ने कहा, ‘हेमकुंड साहिब जा रहे हैं. उनसे पूछा गया-
सवाल: कैसा लग रहा है?
जवाब: बहुत बढ़िया, बहुत खुशी हो रही है कि जा रहे हैं
सवाल: पहली बार जा रहे हैं?
जवाब: हां, पहली बार दर्शन के लिए जा रहे हैं.
सवाल: फैमिली के साथ?
जवाब: हां, परिवार के साथ जा रहे हैं.’

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की खासियत

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा 10वें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह को समर्पित है. ये गुरुद्वारा समुद्र तल से 4000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां हर साल हजारों तीर्थयात्री दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Accident: आसमान में कुछ सेकेंड तक चक्कर काटता रहा हेलिकॉप्टर, इसके बाद क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00