Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की दिशा और उसमें रखी हुई चीजों की दिशा भी हमारे जीवन में को कई प्रकार से प्रभावित करती है इसके कई लाभ भी होते हैं. वहीं कुछ लोग घरों के बाहर घोड़े की नाल भी लगाते हैं जिसके कई फायदे हैं.
Vastu Tips: अपने घरों को नजर से बचाने के लिए लोग कई तरह के उपाय किए जाते हैं जिससे उनके परिवार वाले सुरक्षित रहें. वास्तु शास्त्र में घर की दिशा और उसमें रखी हुई चीजें की दिशा भी हमारे जीवन में कई प्रकार के प्रभाव डालती है. हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर में घोड़े की नाल लगाना बहुत शुभ होता है. यदि आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में है तो बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगाना अच्छा साबित हो सकता है. चलिए बताते हैं इसे लगाने से और क्या-क्या फायदे होते हैं.

फायदे
- तंत्र शास्त्र में काले घोड़े की नाल के कई फायदे बताए जाते हैं.
- माना जाता है कि इसे घर में रखने पर नकारात्मक शक्ति दूर होती है.
- घर में खुशहाली बनी रहती है.
- आपके घर से वास्तु दोष भी दूर होता है.
- ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए भी काले घोड़े की नाल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका संबंध शनि से होता है.
- घोड़े की नाल का शनि के लिए अत्यंत महत्व वाली मानी जाती है. इसको लगाने से शनिदेव की कृपा आपको प्राप्त होती है.
- ये कारगार तभी होता है जब एक साल से अधिक समय तक काले घोड़े ने नाल पहनी हो.
- इसे लगाने से आपके घर में कलह क्लेश भी नहीं होता है.
- आर्थिक तंंगी से बचने के लिए एक लाल कपड़े में घोड़े की नाल को बांधकर रख देना चाहिए.
- मुख्य द्वार पर इसे लगाने से जिंदगी की परेशानियां दूर भागती है.
- अगर आपके घर में कोई रोगी है तो इसे लगाने से आपको उससे भी छुटकारा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Religious Latest News In Hindi, धार्मिक समाचार, Religion की ताज़ा खबरें