Vaishno Devi Mandir: हर साल जम्मू कश्मीर के कटरा में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, आतंकी हमलों के बाद कटरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
15 June, 2024
Vaishno Devi Yatra : जम्मू कश्मीर के कटरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी वजह से कटरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के मुताबिक, जून के महीने में अमूमन मंदिर में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ होती है. पुलिस, सीआरपीएफ और मंदिर के अपने सुरक्षा कर्मचारियों समेत तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड मौजूद है. अंशुल गर्ग ने बताया कि सुरक्षा ग्रिड की नियमित आधार पर समीक्षा की जाती है. जम्मू-कश्मीर में रविवार से अब तक 4 आतंकी हमले हो चुके हैं. बावजूद इसके भक्तों में खौफ नहीं है. यह एक तरह से सकारात्मक संकेत है.
कड़े हैं सुरक्षा के इंतजाम
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने कहा कि आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच वे सुरक्षित महसूस करते हैं. आतंकियों ने रविवार और बुधवार के बीच रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर हमला किया था. रियासी आतंकी हमले में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी. इसे देखते हुए शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने एजेंसियों के साथ मिलकर रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर बने माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल की थी. ये मॉक ड्रिल आधार शिविर कटरा और तीर्थ क्षेत्र में आयोजित की गई थी.
रियासी आतंकी हमला
बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोड़ी से वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 9 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर उस समय गोलीबारी की, जब ये बस शिव खोरी मंदिर से पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. 53 सीटों वाली बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. गोलीबारी के बाद ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से बस गहरी खाई में जा गिरी थी.
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए बेस कैंप बनाए जा रहे हैं बेहतर, जानिये यात्रा के नियम