Devi Ke Bagh Vidisha: देवी बाग मंदिर मध्य प्रदेश के सांची-विदिशा मार्ग पर स्थित है. मान्यतानुसार, जो व्यक्ति यहां दर्शन करने जाता है उसकी मनचाही मुरादें पूरी होती हैं. जानते हैं यहां की कुछ खास बातें.
10 April, 2024
Bijasan Devi Mandir: देश में कई ऐसे मंदिर मौजूद है, जो अपनी मान्यताओं को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं देवी बाग मंदिर जहां बिजासन देवी निवास करती हैं. ये मंदिर मध्य प्रदेश के सांची-विदिशा मार्ग पर स्थित है. मान्यतानुसार, जो व्यक्ति यहां दर्शन करने जाता है उसकी मनचाही मुरादें पूरी होती हैं. जब व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है तो वो माता को धन्यवाद करने के लिए पीतल का घंटा चढ़ाता है. चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें.
इतिहास
मान्यतानुसार, एक बार पानीपत के युद्ध के लिए सेना नाना साहब पेशवा के नेतृत्व में जा रही थी. इस सेना में लगभग 50 हजार सैनिक थे. उस दौरान सेना ने इस स्थान पर रुकने के लिए एक छावनी का निर्माण किया, जो नाना का भाग माना गया. युद्ध के दौरान सेना करीब 1 महीने तक इसी छावनी में रुकी. यहां पर एक खुले स्थान पर सैनिकों के पूजा करने के लिए एक बिजासन देवी की प्रतिमा की स्थापना की गई. उस समय ये जगह एक बगीचे जैसी थी इसी के चलते इस जगह को देवी का बाग नाम से भी जाना जाता है.
विशेषताएं
बिजासन देवी के मंदिर में देवी की प्रतिमा एक बिल्कुल खुले स्थान पर स्थापित है. इस मंदिर में कोई चार दीवारी नहीं हैं. इस मंदिर में माता की मूर्ति खुले में एक पेड़ की छांव में विराजमान है. मान्यातानुसार, यहां लोगों द्वारा एक पक्का मंदिर बनवाने का प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा हो न सका.
मान्यता
ऐसी मान्यता प्रचलित है कि यहां पर सैनिकों ने अपनी सुविधानुसार, माता को खुले स्थान पर स्थापित किया था, तब से ही माता बिजासन यहां कोई स्थाई व्यवस्था नहीं चाहती हैं. इसी के चलते यहां देवी बिजासन आज भी ऐसे ही निवास करती हैं. इस मंदिर में मां बिजासन के साथ-साथ, भगवान गणेश, हनुमान जी और शिव परिवार की भी मूर्ति स्थापित है.