12 jyotirling Darshan in Delhi: अब दिल्ली के चांदनी चौक में ही आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ कर सकेंगे. दिल्ली की सबसे प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के बेसमेंट में ज्योतिर्लिंगों की स्थापना किये जाने का काम जारी है.
21 July, 2024
12 jyotirling Darshan in Delhi: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में कई लोग कांवड़ लेकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं तो कोई 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन लिए जाता है. वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं जो नहीं जा पाते हैं तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है क्योंकि अब दिल्ली के चांदनी चौक में ही आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ कर सकेंगे. दिल्ली के सबसे प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के बेसमेंट में ज्योतिर्लिंगों की स्थापना किए जाने का काम जारी है.
28 जुलाई को कर पाएंगे दर्शन
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 23 जुलाई से सबसे पहले 5 दिनों तक प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम होगा. उसके बाद 28 जुलाई से आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे. मैनेजिंग कमेटी के सचिव सुभाष गोयल ने कहा कि मंदिर को सुंदर बनाने कि लिए लगातार काम किया जा रहा है. मंदिर के मैनेजर तेज प्रकाश ने कहा कि ज्योतिलिंगों के दर्शन मात्र से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो जाती है. सावन के महीने में भगवान भोले नाथ को जलधारा सबसे प्रिय होती है. उन्होंने बताया कि यहां आने भक्त सबसे पहले गौरी शंकर के दर्शन करेंगे और फिर जल-दूध, पुष्प, माला, बेल पत्र आदि भोलेनाथ को चढ़ाएंगे. इसके बाद नीचे बेसमेंट में जाकर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे.
बाहर जाने के लिए बनाए गए कई गेट
मंदिर के मैनेजर तेज प्रकाश ने बताया कि सभी ज्योतिर्लिंग को उसके मूल स्वरूप के तहत स्थापित किया जा रहा है. वैसे ही उनका श्रृंगार और पूजा भी होगी. हालांकि अभी भक्त केवल बाहर से ही ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे, क्योंकि सावान के महीने में मंदिर में भीड़ काफी ज्यादा होती है. उन्होंने बताया कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही आपात स्थिति में मंदिर से बाहर जाने के लिए कई गेट बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : NEET-UG एग्जाम में जिस सेंटर पर 6 स्टूडेंट्स को मिले 720 नंबर, अब करेक्शन के बाद सामने आई चौंकाने वाली बात