Ram Navami 2025: आज यानी 6 अप्रैल को देशभर में राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे लेकर राम जन्मभूमि अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं.
Ram Navami 2025: आज यानी 6 अप्रैल को देशभर में राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे लेकर लोग कई सारी तैयारियां कर रहे हैं. राम नवमी को लेकर राम जन्मभूमि अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि भगवान राम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इसी वजह से हर साल चैत्र नवरात्र की नवमी को राम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान राम के विराजमान होने के बाद से ये दूसरा पर्व है जब अयोध्या में धूमधाम से राम जन्मेत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर कई लोग अयोध्या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें.
कब होंगे दर्शन?
यहां पर बता दें कि राम नवमी के मौके पर दर्शन के लिए भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत श्रद्धालुओं को 18 घंटे तक रामलला के दर्शन मिलेंगे. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि दर्शन करने के लिए 20 लाख से ज्यादा लोग हाजरी लगाने वाले हैं.
इन साधनों का कर सकते हैं उपयोग
राम मंदिर के दर्शन के लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन और बस की मदद ले सकते हैं. अयोध्या तक पहुंचने के लिए राम मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी भी दी गई है.
हवाई मार्ग से इस तरह पहुंच सकते हैं अयोध्या
हवाई मार्ग की मदद से अयोध्या पहुंचने के लिए आप दिल्ली, मुंबई से सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. आपको अयोध्या जाने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट गोरखपुर एयरपोर्ट जोकि अयोध्या से 118 किमी और अमौसी एयरपोर्ट अयोध्या से 125 किमी के लिए प्लेन ले सकते हैं.
ट्रेन से कैसे जाएं अयोध्या?
वहीं, अयोध्या तक जाने के लिए आपको कई ट्रेने भी मिल जाएंगी. अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको अयोध्या जंक्शन या फैजाबाद जंक्शन उतरना होगा.
बस से भी जा सकते हैं अयोध्या
गौरतलब है कि बस से अयोध्या पहुंचने के लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार भी तरफ से लगातार चलने वाली बसों का सहारा ले सकते हैं. ये बसें 24 घंटे चलती हैं और देश की अलग-अलग जगहों से अयोध्या पहुंचने में मदद करती हैं.
रामनवमी की तिथि
पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर शुरु होगी और इसका समापन 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. बता दें कि उदया तिथि के मुताबिक 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी का महापर्व पूरे भारत में खुशी से मनाया जाएगा.
राम नवमी का शुभ मुहूर्त
राम नवमी का 6 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से शुरु होगा और यह मुहूर्त दोपहर के 1 बजकर 39 मिनट तक बना चलेगा. आप इस बीच प्रभु श्रीराम की पूजा-पाठ और उपासना कर सकते हैं.
पूजा की विधि
सुबह सबसे पहले राम नवमी की पूजा के लिए स्नान कर लें. इसके बाद एक चौकी लेकर भगवान श्री राम, सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दें. फिर भगवान राम को चंदन लगाकर उन्हें फूल, अक्षत, धूप अर्पित करें. इसके बाद शुद्ध देसी घी से दीप जलाएं और प्रभु को मिठाई के साथ फलों का भोग लगाएं. इसके बाद सच्चे मन से आप श्रीरामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ करें. साथ ही इस दौरान भगवान राम के मंत्रों का भी जाप करें, ऐसा करने से आपके मन को शांति मिलेगी.
Live Times की ओर से आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पावन पर्व भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो मर्यादा, धर्म और सत्य के आदर्शों को दर्शाता है. इस दिन हम उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लेते हैं. आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए हम आशा करते हैं कि यह रामनवमी आपके लिए मंगलमयी हो.
यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra: कब से शुरू होगी चार धाम की यात्रा? ये है पूरा रूट; जानें कब खुलेंगे केदारनाथ- बद्रीनाथ के द्वार