Hanuman Temple: देश में कई ऐसे में मौजूद हैं जो अपनी सुंदरता के साथ-साथ रहस्य के लिए भी जाने जाते हैं. एक ऐसा ही मंदिर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित है, जो अपने अनोखेपन के लिए जाना जाता है.
11 April, 2024
Gilahraj Hanuman Mandir: भारत की धरती अपनी संस्कृति और आध्यात्म के लिए जानी जाती है. देश में कई ऐसे में मौजूद हैं जो अपनी सुंदरता के साथ-साथ रहस्य के लिए भी जाने जाते हैं. एक ऐसा ही मंदिर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित है, जो अपने अनोखे पन के लिए जाना जाता है. अलीगढ़ के इस मंदिर में हनुमान जी की गिलहरी के रूप में पूजा की जाती है. गिलहरी हनुमान मंदिर अलीगढ़ बस स्टैंड से 1 किलोमीटर दूर अचल ताल में मौजूद है. ये मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है.
मंदिर से जुड़ी कथा
यह देश का अकेला ऐसा मंदिर है, जहां पर हनुमान जी गिलहरी के रूप में विराजमान हैं. इस मंदिर के आस-पास कई मंदिर मौजूद हैं. मगर गिलहरी हनुमान मंदिर से जुड़ी मान्यताएं सबसे ज्यादा हैं. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, जब भगवान श्री राम द्वारा राम सेतु बनवाया जा रहा था तो उस दौरान हनुमान जी को वहां भगवान राम ने थोड़ी देर के लिए आराम करने को कहा.
लेकिन हनुमानजी ने वहां आराम न करके गिलहरी का रूप धारण किया. फिर सेतु बननाने के लिए राम सेना की मदद करने लगे. ऐसा देखकर प्रभु श्री राम ने हनुमान जी के गिलहरी रूप के ऊपर अपना हाथ फेरा. आज भी भगवान राम के हाथ की लकीर हर गिलहरी की पीठ पर देखी जाती है. तब से अलीगढ़ के पास अचल ताल में स्थित मंदिर में हनुमान जी गिलहरी रूप में विराजमान हैं.
ये है मान्यता
इस मंदिर में हनुमानजी के गिलहरी रूप के दर्शन करने के लिए भक्तजन और श्रृद्धालुजन दूर-दूर से दर्शन और पूजन करने आते हैं. मान्यतानुसार, जो साधक इस मंदिर में दर्शन करने आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके साथ ही ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से भी छुटकारा मिलता है. वहीं जो साधक इस मंदिर में 41 दिन का पूजन करता है उसके सभी कष्टों का नाश होता है.
यह भी पढ़ें: Devi Bagh Mandir: देश के इस मंदिर में नहीं है कोई चारदीवारी, पेड़ पर निवास करती है देवी