Home Religious Sheetala Ashtami 2025: कब होगी शीतला अष्टमी की पूजा ? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, नियम, विधि और मंत्र

Sheetala Ashtami 2025: कब होगी शीतला अष्टमी की पूजा ? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, नियम, विधि और मंत्र

by Live Times
0 comment

Sheetala Ashtami Puja: शीतला अष्टमी का पर्व हिंदू धर्म के लिए बहुत खास और शुभकारी माना जाता है. यह पर्व इस साल कल यानि कि 22 मार्च को मनाया जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं माता शीतला की पूजा विधि, मंत्र, नियम और सामग्री के बारे में.

Sheetala Ashtami Puja: शीतला अष्टमी का पर्व देश के अलग-अलग राज्यों में मनाया जाता है. जिसे कई जगह बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माता शीतला की पूजा की जाती है. बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में सप्तमी के दिन और कुछ हिस्सों में अष्टमी तिथि के दिन माता शीतला की पूजा की जाती है. आमतौर पर इसे चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. वहीं, इस साल ये खास तिथि 22 मार्च की सुबह 4 बजकर 23 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन यानी 23 मार्च की सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से शाम 06 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

Method of Shitala Ashtami Puja - Live Times

शीतला अष्टमी पूजा की विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
  • अपने घर और पूजन स्थल को साफ कर लें.
  • माता शीतला की प्रतिमा को स्नान कराएं.
  • इसके बाद माता को जल, अक्षत, हल्दी, रोली, फूल और चंदन अर्पित करें.
  • फिर बासी भोजन यानि की बासौड़ा से माता का भोग लगाएं.
  • इसके बाद घी के दीपक जलाएं और परिवार के साथ मां शीतला की आरती करें.

माता के लिए भोग

इस दिन माता शीतला को भोग में बासी भोजन के अलावा बासी हलवा, पूड़ी, बाजरे की रोटी और मालपुए आदि का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि माता को भोग में ठंडी यानी बासी चीजें पसंद है.

Mantra for offering and worship to the Mata - Live Times

पूजा का मंत्र

शीतला माता की पूजा करते समय ‘ॐ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः’ मंत्र का जाप करें. इसका अर्थ है रोहतक के माता दरवाजा चौक पर प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में। जय शीतला माता की.

यह भी पढ़ें: ‘A’ Letter Names Of Girls: बेटी के इतने प्यारे नाम कि हर कोई करेगा तारीफ, घर आई लक्ष्मी पर सब बरसाएंगे दुलार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00