Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है. सीमा सड़क संगठन ने मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
23 April, 2024
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है. सीमा सड़क संगठन ने मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है, जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैक पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैक का रखरखाव पहलगाम विकास प्राधिकरण करता है.
19 अगस्त को खत्म होगी यात्रा
बता दें कि इसे पहले ट्रैक का रखरखाव लोक निर्माण विभाग, जम्मू कश्मीर करता था और चंदनवाड़ी से मंदिर तक के मार्ग का रखरखाव विकास प्राधिकरण करता था. अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए यात्रा 29 जून को शुरू होकर 19 अगस्त को खत्म होगी. यात्रा का पंजीकरण शुरू हो चुका है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी. यात्रा दो रास्तों से पूरी की जा सकती है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के जरिए 48 किलोमीटर का मार्ग है और मध्य कश्मीर के गांदरबल इलाके से 14 किलोमीटर का रास्ता तय कर बालटाल के रास्ते पहुंचा जा सकता है.
कई गुना ज्यादा बर्फबारी हुई
बताया जा रहा है कि ट्रैक पर इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले कई गुना ज्यादा बर्फबारी हुई है. अब भी रास्तों पर दस से बीस फीट बर्फ है. बीआरओ का कहना है कि समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा. अगर आप अमरनाथ यात्रा करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 13 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अगर कोई महिला 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती है तो वो अमरनाथ की यात्रा नहीं कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail Petition: अंतरिम जमानत की मांग करने वाली केजरीवाल की PIL खारिज, HC ने जुर्माना भी लगाया