Ram Lala Surya Abhishek: रविवार, 6 अप्रैल को सुबह ठीक 12 बजे सूर्याभिषेक हुआ इसके साथ ही रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें सुशोभित हुई. ये दृश्य देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया.
Ram Lala Surya Abhishek: अयोध्या में रामभक्त जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो पल आ ही गया. रामनवमी पर श्री रामलला के मस्तक पर सूर्यदेव ने स्वयं तिलक किया. इस सूर्याभिषेक की तस्वीरें और वीडियो रामभक्तों के मन को मोह रहे हैं. अयोध्या राम मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
कितने बजे हुआ सूर्यतिलक ?
रविवार, 6 अप्रैल को सुबह ठीक 12 बजे सूर्याभिषेक हुआ इसके साथ ही रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें सुशोभित हुई. ये दृश्य देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस बारे में बात करते हुए हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने कहा कि यह बेहद अलौकिक है. अयोध्या नरेश दशरथ के पुत्र भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे. जिस समय भगवान राम ने पृथ्वी पर जन्म लिया उस समय स्वयं सूर्यदेव एक महीने तक उनकी बाल लीलाओं का आनंद लेते रहे. इसलिए 4 मिनट का ये सूर्याभिषेक बहुत ही महत्वपूर्ण है.
पूरी अयोध्या नगरी आज उत्साहित
इसके साथ ही महंत संजय दास ने ये भी कहा कि जिस प्रकार से भगवान उस क्षण का इंतजार करते हैं, वह अपने आप में अटूट और अद्भुत है. सभी सनातनी रामभक्त भी इस पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस समय पूरी अयोध्या नगरी उत्साहित है. इस दिन हमारी नगरी के लाल का जन्म हुआ था.
ये भी पढ़ें..Ram Navami 2025: राम नवमी के मौके पर कर रहे अयोध्या जानें का प्लान तो इन रास्तों का जान लें पता