Surya Grahan 2024: वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को लगने जा रहा है. इसको लेकर देश-दुनिया के आम लोगों के साथ-साथ खगोल वैज्ञानिक भी उत्साहित हैं.
7 April, 2024
Surya Grahan 2024 : साल का पहला सूर्य ग्रहण सोमवार (08 अप्रैल, 2024) को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, इसलिए लोगों के साथ-साथ वैज्ञानिकों में भी इसको लेकर खासा उत्साह है. यह अलग बात है कि यह सूर्य ग्रहण देश के किसी हिस्से में नजर नहीं आएगा. यह सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्र की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले सोमवती अमावस्या यानी सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को लगेगा. साल के पहले सूर्य ग्रहण पर होने वाली खगोलीय घटना को लेकर देश-दुनिया के वैज्ञानिक भी उत्सुक और उत्साहित हैं. उधर, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्य ग्रहण हो या फिर चंद्र ग्रहण, इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक पूजा-पाठ करनी चाहिए.
Surya Grahan 2024: कहां- कहां देखा जा सकेगा सूर्य ग्रहण
8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड जैसे देशों में ही दिखाई देगा.
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण 2024 लगने का समय
वैज्ञानियों के अनुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण सोमवार (8 अप्रैल, 2024) की रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा. इसके बाद इसका समापन सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर होगा. इस तरह इस सूर्य ग्रहण मध्य यानी बीच का समय सोमवार की रात 11 बजकर 47 मिनट पर होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण माना जा रहा है और इसकी कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी.
Surya Grahan 2024: क्या होता है सूर्य ग्रहण
वैज्ञानिकों के अनुसार, सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो ऐसी स्थिति में धरती के एक हिस्से पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है. इसे ही पूर्ण सूर्य ग्रहण कहा जाता है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण कई देशों के लोग देख सकेंगे. उधर, भारतीय समयानुसार यह यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. इस तरह सूर्य ग्रहण का कुल समय 5 घंटे 10 मिनट तक होगा. इस दौरान लोग सूर्य ग्रहण देख सकेंगे, लेकिन नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना हानिकारक हो सकता है.
यहां भी पढ़ें- Sri Bhagavathi Temple: देश के इस मंदिर में औरत बनकर पूजा करते हैं पुरुष