Home Religious आज का पंचांग, 20 अप्रैल 2025, जानिए आज का विस्तृत पंचांग, शुभ मुहूर्त और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति

आज का पंचांग, 20 अप्रैल 2025, जानिए आज का विस्तृत पंचांग, शुभ मुहूर्त और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति

by Rishi
0 comment
Aaj-Ka-Panchang-

Aaj Ka Panchang: आज का नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा है, जो सुबह 11:48 बजे तक रहेगा, इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रारंभ होगा. वहीं चंद्रमा आज धनु राशि में रहेगा और शाम 6:04 बजे के बाद मकर राशि में प्रवेश करेगा.

Aaj Ka Panchang: आज 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार यह दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है, जो आज शाम 7:00 बजे तक रहेगी. इसके बाद अष्टमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. विक्रम संवत 2082 कालयुक्त और शक संवत 1947 विश्वावसु चल रहा है. चंद्रमास के अनुसार वैशाख मास है, जो पूर्णिमांत प्रणाली के अंतर्गत आता है, जबकि अमांत प्रणाली में अभी चैत्र मास चल रहा है. आज सूर्योदय प्रातः 5:51 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 6:50 बजे होगा. चंद्रोदय कल यानी 21 अप्रैल को रात 1:28 बजे होगा और चंद्रास्त सुबह 10:55 बजे.

आज का नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा है, जो सुबह 11:48 बजे तक रहेगा, इसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रारंभ होगा. वहीं चंद्रमा आज धनु राशि में रहेगा और शाम 6:04 बजे के बाद मकर राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य मेष राशि में विद्यमान हैं और उनका नक्षत्र अश्विनी है. योग की बात करें तो आज सिद्ध योग है, जो रात 12:13 बजे तक रहेगा. करण की दृष्टि से दिन की शुरुआत विश्टि करण से होगी, जो सुबह 6:46 बजे तक रहेगा. इसके बाद क्रमशः बव और बालव करण रहेंगे.

दिन विशेष रूप से धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए अनुकूल माना गया है. खास बात यह है कि आज त्रिपुष्कर योग 11:48 बजे से 7:00 बजे तक रहेगा, जो शुभ कार्यों के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग भी दोपहर 11:48 बजे से अगले दिन सुबह 5:50 बजे तक रहेगा. इन योगों में नए कार्यों की शुरुआत, खरीदारी, नौकरी के लिए आवेदन या अन्य शुभ कार्य करना विशेष लाभकारी माना गया है. रवियोग भी आज सुबह 5:51 से दोपहर 11:48 तक रहेगा, जो नकारात्मक प्रभावों को दूर कर शुभता प्रदान करता है.

दिनांक20 अप्रैल 2025, रविवार
तिथिसप्तमी (07:00 PM तक), फिर अष्टमी शुरू
पक्षकृष्ण पक्ष
मासवैशाख (पूर्णिमांत), चैत्र (अमांत)
विक्रम संवत2082 कालयुक्त
शक संवत1947 विश्वावसु
सूर्योदय05:51 AM
सूर्यास्त06:50 PM
चंद्रोदय01:28 AM (21 अप्रैल)
चंद्रास्त10:55 AM
चंद्र राशिधनु (06:04 PM तक), फिर मकर
सूर्य राशिमेष
नक्षत्रपूर्वाषाढ़ा (11:48 AM तक), फिर उत्तराषाढ़ा
योगसिद्ध (12:13 AM, 21 अप्रैल तक)
करणविश्टि (06:46 AM तक), बव (07:00 PM तक), बालव
शुभ मुहूर्त – ब्रह्म04:22 AM – 05:06 AM
शुभ मुहूर्त – अभिजित11:54 AM – 12:46 PM
शुभ मुहूर्त – विजय02:30 PM – 03:22 PM
शुभ मुहूर्त – गोधूलि06:49 PM – 07:11 PM
शुभ मुहूर्त – अमृत काल06:43 AM – 08:24 AM
शुभ योगत्रिपुष्कर (11:48 AM – 07:00 PM)
सर्वार्थ सिद्धि (11:48 AM – 05:50 AM, 21 अप्रैल)
रवि योग (05:51 AM – 11:48 AM)
अशुभ समय – राहुकाल05:12 PM – 06:50 PM
अशुभ समय – यमगंड12:20 PM – 01:58 PM
अशुभ समय – गुलिक03:35 PM – 05:12 PM
दुर्मुहूर्त05:06 PM – 05:58 PM
वर्ज्य08:04 PM – 09:44 PM
भद्रा05:51 AM – 06:46 AM
बाणचोर बाण (06:45 AM से पूर्ण रात्रि तक)
द्रिक ऋतुग्रीष्म
वैदिक ऋतुवसंत
अयनउत्तरायण
दिनमान12 घंटे 59 मिनट 18 सेकंड
रात्रिमान10 घंटे 59 मिनट 42 सेकंड

शुभ मुहूर्त की बात करें तो ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:22 से 5:06 तक रहा, जो ध्यान और साधना के लिए सर्वोत्तम होता है. अभिजित मुहूर्त दोपहर 11:54 से 12:46 तक रहेगा, जबकि विजय मुहूर्त दोपहर 2:30 से 3:22 तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 6:49 से 7:11 तक तथा अमृत काल सुबह 6:43 से 8:24 तक शुभ माना गया है.

अशुभ काल की बात करें तो आज राहुकाल शाम 5:12 से 6:50 बजे तक रहेगा, इस समय में कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए. यमगंड काल दोपहर 12:20 से 1:58 तक रहेगा, वहीं गुलिक काल दोपहर 3:35 से शाम 5:12 तक रहेगा. दुर्मुहूर्त का समय आज शाम 5:06 से 5:58 तक है, और वर्ज्य काल रात 8:04 से 9:44 तक रहेगा. भद्रा काल सुबह 5:51 से 6:46 तक था.

आज का बाण चोर बाण है, जो सुबह 6:45 से पूरे रात्रि तक रहेगा. इस दौरान यात्रा और मूल्यवान वस्तुओं का आदान-प्रदान करने से बचना चाहिए.

आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार शुभ कार्यों के लिए अनुकूल है, विशेषकर दोपहर बाद से रात्रि तक सर्वार्थ सिद्धि और त्रिपुष्कर योग के कारण. हालांकि राहुकाल और अशुभ मुहूर्त में कोई कार्य न करें. श्रद्धालुजन पूजा, व्रत, साधना एवं विशेष कर्मकांडों के लिए इन शुभ समयों का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें..जल्द शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन के बीच बनी सहमति, साल 2020 से है बंद

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00