UPI Server Down: सर्वर डाउन होने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यूजर्स ने अपनी परेशानी जाहिर की। कई लोगों ने लिखा कि उनके यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं..
UPI Server Down: भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का सर्वर अचानक डाउन हो गया है, जिससे लाखों यूजर्स को भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में बाधा आ रही है.
सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़
UPI सर्वर डाउन होने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यूजर्स ने अपनी परेशानी जाहिर की. कई लोगों ने लिखा कि उनके यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं या बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं. खासकर ऑनलाइन शॉपिंग, फूड डिलीवरी और अन्य डिजिटल भुगतान सेवाओं पर इसका व्यापक असर दिख रहा है.
बैंकों के सर्वर पर भी असर
UPI सर्वर डाउन होने की वजह से कई बैंकों के ग्राहकों को पेमेंट करने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है. कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स से लेन-देन करने पर बार-बार ‘Transaction Failed’ का मैसेज आ रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
UPI सर्वर डाउन होने की वजह से छोटे व्यापारियों, दुकानदारों और आम लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. खासतौर पर कैशलेस पेमेंट पर निर्भर लोग और ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अब तक नहीं आया आधिकारिक बयान
UPI सर्वर डाउन होने के पीछे क्या तकनीकी कारण हैं, इस पर अभी तक NPCI या किसी अन्य संबंधित संस्था की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या को हल कर लिया जाएगा. अगर UPI पेमेंट फेल हो रहा है, तो कुछ समय रुककर दोबारा प्रयास करें. वहीं, ऑनलाइन खरीदारी या किसी जरूरी भुगतान के लिए फिलहाल वैकल्पिक तरीकों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें.. बैंकों से लोन लेकर भागने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, 749.83 करोड़ की संपत्ति जब्त: वित्त मंत्री