Home Latest बॉलर के बल्ले से भी छक्का निकल सकता है, IPL इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स पर एक नजर

बॉलर के बल्ले से भी छक्का निकल सकता है, IPL इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स पर एक नजर

by Live Times
0 comment
IPL History : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. अब एक बार फिर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की ओर से संचालित 20-20 प्रतियोगिता में छक्कों-चौकों का बरसात होने वाली है.

IPL History : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. अब एक बार फिर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की ओर से संचालित 20-20 प्रतियोगिता में छक्कों-चौकों की बरसात होने वाली है.

IPL History : ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं, स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं. जी हां, IPL एक बार फिर क्रिकेट लवर्स के लिए कई सौगातें लेकर आया है. भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च यानी कल से शुरू होने वाला है जिसको लेकर क्रिकेट फैन्स बेताब हैं. इस लीग के पिछले 17 सत्रों में विस्फोटक बल्लेबाजी से लेकर कमाल की गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में IPL में शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं, जिससे कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. ये रिकॉर्ड सिर्फ़ बल्लेबाजों या गेंदबाजों तक ही सीमित नहीं हैं, कम चर्चित खिलाड़ियों ने भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आइए नजर डालते हैं IPL इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड पर.

सबसे ज्यादा रन- विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार विराट कोहली के नाम 8004 रनों के साथ IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली का इस प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन सीजन 2016 में रहा, जब उन्होंने रिकॉर्ड 973 रन बनाए, जो किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा हैं. IPL 2024 में भी वे 741 रन बनाकर चार्ट में सबसे ऊपर हैं.IPL में अब तक सिर्फ 7 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5000 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं, लेकिन आने वाले 18वें सीजन में तीन और खिलाड़ी की इस सूची में शामिल होने की उम्मीद है. कोहली के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है.

सबसे ज्यादा विकेट- युजवेंद्र चहल

वहीं, युजवेंद्र चहल ने 160 मैचों में 205 विकेट लेकर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने KKR और RR के बीच खेले गए IPL 2023 के 56वें ​​मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा को आउट करके शीर्ष स्थान हासिल किया था. 2014-21 तक RCB का प्रतिनिधित्व करते हुए लेग स्पिनर ने 113 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 139 विकेट लिए.वहीं, 2022 सीजन में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला और 17 मैचों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी. IPL 2024 में स्पिनर ने 200 विकेट का आंकड़ा पार किया जब उन्होंने एमआई के मोहम्मद नबी का रिटर्न कैच पकड़ा.

सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीम- सनराइजर्स हैदराबाद

वहीं, RCB के प्रशंसकों को लगा कि IPL 2024 में उनके लिए हालात इससे बदतर नहीं हो सकते, तब उन्हें बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की दमदार बल्लेबाजी लाइनअप का सामना करना पड़ा. पैट कमिंस की नेतृत्व वाली टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सिर्फ 39 गेंदों पर शानदार शतक बनाया. हेड के शतक 41 गेंदों पर 102 रन, हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रन के अर्धशतक और एडेन मार्करम ने 17 गेंदों पर 32 रन और अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर 37 रन की तेज और शानदार पारी खेली और उसके बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 287/3 का विशाल स्कोर बनाया. खास बात ये है कि ये टी20 क्रिकेट में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के इस मैच के लिए वेन्यू में हुआ बदलाव, सीजन का आगाज होने से पहले हुआ फैसला

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00