राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है. गुजरात टाइटंस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ये मैच 58 रन से जीता था. राजस्थान रॉयल्स की टीम 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई थी.
आईपीएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है. बयान के अनुसार ये आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का दूसरा अपराध था, इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
बयान में कहा गया है कि इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल दूसरे खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है. गुजरात टाइटंस की टीम अभी पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ शीर्ष पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ सातवें नंबर पर है. उधर, आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा का विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. तिलक के विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भुवी के नाम अब 180 मैचों में 184 विकेट दर्ज हैं, जबकि ब्रावो के नाम 183 विकेट दर्ज हैं और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं जिनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः RCB और DC के बीच मुकाबला आज, जानिए कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड