Anaya Bangar : अनाया बांगर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्ट में वह सरफराज उनकी फैमिली के साथ में हैं. साथ ही उन्होंने एक और व्यक्ति को भी मिस किया.
Anaya Bangar : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) की बेटी अनाया बांगर (Anaya Bangar) इन दिनों इंग्लैंड से लौटने के बाद काफी सुर्खियों बनी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और उसमें अनाया ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से को शेयर किया. इसी बीच अनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की और यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में अनाया क्रिकेटर सरफराज के साथ नजर आ रही हैं. सरफराज खान के साथ उनकी दोस्ती बचपन से ही और दोनों की दोस्ती पर आर्यन से अनाया बनने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ा है. साथ ही सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है.

सरफराज और उनकी फैमीली से मिली अनाया
अनाया बांगर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सरफराज उनकी फैमिली के साथ में हैं. शेयर की गई तस्वीर में साफतौर से देखा जा सकता है कि अनाया जब आर्यन थी तब बचपन की एक फोटो जिसमें सरफराज भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक दूसरी तस्वीर में अनाया और सरफराज थार गाड़ी के ऊपर बैठे हैं और क्रिकेटर के पिता ड्राइवर भूमिका में गाड़ी के अंदर बैठे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनाया इसके कैप्शन में लिखा कि हमने फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था. हम शुरू से ही दोस्त हैं. वहीं, इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें अनाया काफी मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने इस पोस्ट को क्रिकेटर मुसीर खान को कोलेब करते हुए लिखा कि मिस यू मुसीर.

यह भी पढ़ें- क्या Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के बीच बात हुई पक्की? इस वायरल वीडियो में दिखे एकसाथ
IPL में नहीं खेल रहे सरफराज
बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना दबदबा बनाने वाले सरफराज खान का भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके हैं और इसी बीच उन्होंने कई शानदार पारियां भी खेली हैं. लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 10 टीमों को ऑक्शन के दौरान किसी भी मालिक को पसंद नहीं आए. मेगा ऑक्शन में सरफराज को किसी भी टीम ने भाव तक नहीं दिया और वह अनसोल्ड रहे. वहीं, उनके छोटे भाई मुसीर खान पंजाब किंग्स का हिस्सा है. सरफराज में एक शानदार क्रिकेट पल रहा है और वह धीरे-धीरे इसे और बेहतर करके ऊंचाइयों में पर ले जाने का काम करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कई पारियां शानदार खेली लेकिन टीम इंडिया इस सीरीज को जीत नहीं सकी. बता दें कि आगामी आईपीएल में पूरी उम्मीद है कि वह जरूर ऑक्शन का हिस्सा होंगे और अपनी टीम के लिए शानदारी पारी खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Watch Video : ’20 साल हो गए हैं मुझे…’ विराट कोहली की बीच ग्राउंड में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी से हुई नोकझोंक