Australia vs New Zealand Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराने के बाद 31 साल पुराना रिकॉर्ड बरकरार रखा है, कीवी अपने होम ग्राउंड पर आखिरी मुकाबला साल 1993 में जीते थे।
11 March 2024
Australia vs New Zealand Test Series: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, जहां दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली। क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में एक समय ऐसा लगा रहा था कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच जीतकर 31 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ देगी। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला बल्कि मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने हारे हुए मैच को जीत लिया।
279 रनों का दिया था लक्ष्य
टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 279 रनों का लक्ष्य दिया था, इसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेयाई टीम ने 34 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद टीम को 80 रनों पर पांचवां झटका लगा। लेकिन मिशेल मार्श और एलेक्स ने पारी को संभालते हुए छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की और मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में लगातार दो विकेट चटकाकर मैच का रोमांच दुगुना कर दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और एलेक्स कैरी की जोड़ी ने मैच को ऑस्ट्रेलिया पक्ष में कर दिया।
यह भी पढ़ें : यूपी के गाजीपुर में एचटी लाइन की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, 5 लोग की मौत; कई झुलसे
1993 के बाद से न्यूजीलैंड अपने घर में नहीं हरा पाया मैच
बता दें कि साल 1993 के बाद से न्यूजीलैंड आज तक अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को एक भी मुकाबले में नहीं हरा पाई। न्यूजीलैंड ने अपने घर में आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया को साल 1993 में ऑकलैंड में 5 विकेट से हराया था। लेकिन उसके बाद से लगातार न्यूजीलैंड एक भी मैच ऑस्ट्रेलिया से नहीं जीत पाया है। ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के घर पर यह सातवीं जीत है, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में घरेलू टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरा जीत का सबसे लंबा सफर है।