Australia vs India 1st Test Perth: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. भारत 46 रन की बढ़त, बुमराह को 5, डेब्यू बॉलर हर्षित राणा को 3 विकेट
यह भी पढ़ें- UP Bypolls Results 2024 Live: यूपी की 9 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां लें अपडेट्स
Australia vs India 1st Test Perth: ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन के फर्स्ट हाफ में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 150 रन पर आलआउट कर दिया था, लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते कप्तान बुमराह के गेंदबाजों ने एक-एक करके ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर के 7 बल्लेबाजों कों पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, पहले दिन का खेल खत्म होते तक ऑस्ट्रेलिया का जब 7वां विकेट गिरा तब कंगारुओं के महज 67 रन ही बन पाए थे.
Australia vs India 1st Test Perth: खेल शुरू होते ही ऑलआउट हो कंगारू
अगले दिन का खेल शुरू होते ही कंगारुओं ने 37 जोड़ते-जोड़ते 3 विकेट गंवा दिए. और पूरी टीम महज 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. और इसके साथ ही पहले टेस्ट में भारत ने कंगारुओं पर पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
Australia vs India 1st Test Perth: पहली पारी में 46 रन की बढ़त
भारत ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट कर दिया है. टीम ने पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त हासिल की. कर ली है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 30 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
यह भी पढ़ें- Australia vs India 1st Test Perth: लड़खड़ाई भारतीय टीम की बुमराह के गेंदबाजों ने करवाई जबरदस्त वापसी
Australia vs India 1st Test Perth: सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 26 रन बनाये
पर्थ में चल रहे मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए. विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया. मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली.
Australia vs India 1st Test Perth: कप्तान बुमराह ने 5 विकेट झटके
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले. मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी.
Australia vs India 1st Test Perth: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन.
यह भी पढ़ें- Wayanad By-election Result : प्रियंका को जिता पाएंगे राहुल गांधी? जानें चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट