SRH VS KKR: कोलकाता की टीम अब तक SRH के ऊपर हावी रही है. दोनों के बीच कुल 28 मुकाबले अभी तक खेले गए हैं जिसमें 19 में कोलकाता ने बाजी मारी है.
SRH VS KKR: IPL 2025 का 15वां मुकाबला SRH और KKR के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि दोनों ने ही अभी तक एक-एक मैच में जीत दर्ज करके आ रहे हैं. जबकि दोनों ने ही दो-दो मुकाबलों में हार का सामना किया है. ऐसे में कोई भी टीम इस मुकाबले में हारना नहीं चाहेगी, क्योंकि उसके बाद आगे की राह और भी मुश्किल होती जाएगी. हैदराबाद की बागडोर पैट कमिंस के हाथ में है जबकि केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं. आइए जानने का प्रयास करते हैं कि दोनों ही टीमों में से किसका पलड़ा कितना भारी है.
KKR रही है SRH पर हावी
कोलकाता की टीम अब तक हैदराबाद के ऊपर हावी रही है. दोनों के बीच कुल 28 मुकाबले अभी तक खेले गए हैं जिसमें 19 में कोलकाता ने बाजी मारी है. जबकि 9 मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है. ऐसे में साफ तौर पर कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पिछले सीजन में तीन मुकाबलों में SRH के खिलाफ कोलकाता ने बाजी मारी थी. इसके अलावा दोनों टीमें पिछले साल फाइनल में भी पहुंची थीं. जहां केकेआर चैंपियन बनी थी. फाइनल में हैदराबाद 8 विकेट से हार गई थी.
IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें