IPL 2025 : एक फ्लाइट को लेकर डेविड वार्डन ने एयर इंडिया को जमकर लताड़ा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि जब किसी फ्लाइट में पायलट नहीं होता है तो उसमें बैठाना क्यों होता है.
IPL 2025 : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एयर इंडिया को जमकर लताड़ा है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उन्हें एक ऐसी फ्लाइट में बैठा दिया गया जिसमें कोई पायलट नहीं था. साथ ही वार्नर ने अपना गुस्सा निकालते हुए Air India को टैग भी किया है. वहीं, वार्नर के अलावा अन्य पैसेंजर्स को भी पायलट का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. फिलहाल, अभी यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि वह कहां पर जा रहे थे लेकिन यह जरूर है कि वार्नर IPL 2025 का हिस्सा नहीं हैं.
घंटों तक विमान इंतजार करना पड़ा
डेविड वार्नर ने एयर इंडिया को एक्स पर टैग करते हुए लिखा कि हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए हैं और घंटों विमान में प्रतीक्षा की है. आप यात्रियों को विमान में क्यों चढ़ाएंगे, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है. इसी बीच आपको बता दें कि डेविड वार्नर को इस बार आईपीएल में अपना हिस्सा नहीं बनाया है क्योंकि नीलामी के दौरान किसी भी फ्रेंचायजी ने उनको खरीदा नहीं था. हालांकि, वार्नर दूसरे देश की लीग में खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में प्ले फॉर कराची किंग्स टीम का भी डेविड वार्नर का हिस्सा रह चुके हैं.

विश्व कप के बाद वनडे से लिया संन्यास
साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व विजेता बनाने के साथ ही डेविड वार्नर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. साथ ही इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट और वनडे से संन्यास का एलान कर चुके थे. वहीं, 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते हुए उन्होंने टेस्ट को बाय-बाय कर दिया और 2023 में भारत के अहमदाबाद स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप में जीत के साथ उन्होंने वनडे को भी अलविदा बोल दिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद वार्नर की लोकप्रियता टी-20 लीग्स में आज भी बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- KKR vs RCB : इन 3 खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर, लिस्ट में हैं विराट कोहली भी शामिल