IPL 2024 : आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. जहां आरसीबी ने GT को 4 विकेट से हरा दिया.
05 May, 2024
IPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद बड़ा खुलासा किया है. कार्तिक ने कहा कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ-डू-प्लेसिस (Faf du Plessis) मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त ऐसा लगा कि अब मुझे बैटिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरना पड़ेगा. लेकिन इसके बाद कई विकेट गिरे और तत्काल प्रभाव से तैयार होकर मुझे मैदान पर आना पड़ा.
4 विकेट से जीता मुकाबला
आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. जहां आरसीबी ने GT को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई और लक्ष्य का पीछे करने उतरी आरसीबी ने 13.4 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर चार विकेट से मैच जीत लिया.
मुझे नहीं लगता कि खेलने के लिए मैदान पर उतरना पड़ेगा
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच फंसता देख दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर आरसीबी को जीता दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने मैच की शुरुआत में एक कप चाय पी और इसके चार घंटे बाद कॉफी पी. मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिए जाना नहीं पड़ेगा. इसी कारण मैंने पैड नहीं पहना था. मैं पूरी तरह से तैयार नहीं था और आराम से बेंच पर बैठा हुआ था. लेकिन एक के बाद एक कई विकेट गिरने के बाद मुझे तुरंत मैदान पर आना पड़ा. मैदान पर मैं किसी तरह से समय पर पहुंच सका, क्योंकि यह भी काफी महत्वपूर्ण होता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: लखनऊ में LSG VS KKR के बीच टक्कर, प्ले-ऑफ मुकाबलों पर दोनों टीमों की होगी नजर