IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन KKR और RCB के पहले मुकाबले के साथ आज से शुरू हो रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान पर उतरेगी.
IPL 2025 : क्रिकेट लवर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का फीवर एक बार फिर ऑन हो गया है. 18वां सीजन का पहला मुकाबला आज KKR और RCB के बीच ईडन गार्डंन में खेला जाएगा. इसके साथ ही 10 टीमें के बीच 74 मुकाबले का सिलसिला आज से शुरू हो जाएगा. यह मुकाबला शाम के 7.30 बजे से शुरू होगा. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, लेकिन अगर बारिश थोड़ी भी रुकी और 5-5 ओवर का मैच हुआ तो परिणाम निकलने की पूरी संभावना रहेगी, नहीं तो दोनों टीमों के बीच 1-1 पॉइंट का बंटवारा किया जाएगा.

दोनों टीमों के नए हैं कप्तान
यहां आपको बता दें कि इस साल दोनों ही टीम के कप्तान नए हैं. जहां, एक तरफ 1.5 करोड़ में खरीदें गए अजिंक्य रहाणे KKR की कमान संभालेंगे, तो वहीं, रजत पाटीदार RCB की कमान संभालते दिखेंगे. हालांकि, इसके पहले KKR की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में थी. वहीं, RCB की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. इस सीजन में दोनों की टीमों में कई नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे, लेकिन विराट कोहली, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे. वहीं, बता दें कि KKR को फिल साल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी को खोना पड़ा है, जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. अब वे RCB का हिस्सा हैं.

क्या हो सकता है मौसम का हाल
IPL के पहले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे से बेहद हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में ईडन गार्डंन के मैदान को पूरी तरह से ढका गया है. खास तौर से 22 मार्च को यानी आज के दिन का मौसम काफी खराब रहने की उम्मीद है. कोलकाता और आसपास के इलाकों के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश और आंधी के आशंका ने सीजन के ओपनिंग मैच पर ग्रहण लगा दिया है. इस वजह से ओपनिंग मैच और उससे पहले आयोजित होने वाली शानदार ओपनिंग सेरेमनी में भी मुश्किलें बड़ सकती है.
ये है दोनों टीमों का स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.
यह भी पढ़ें: बॉलर के बल्ले से भी छक्का निकल सकता है, IPL इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स पर एक नजर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram