Guinness World Record : मुंबई के रहने वाले 20 वर्षीय चिन्मय प्रभु ने 9 पैरामिक्स को पानी के अंदर जाकर हल कर लिया. उनके नाम तरह-तरह के रूबिक क्यूब हल करने के पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.
21 April, 2024
Guinness World Record : रूबिक का क्यूब सबसे कठिन पहेली में से एक है. इसे हल करने के लिए लोगों को घंटों लग जाते हैं, लेकिन मुंबई के रहने वाले 20 वर्षीय चिन्मय प्रभु ने 9 पैरामिक्स को पानी के अंदर जाकर हल कर लिया. उनके नाम तरह-तरह के रूबिक क्यूब हल करने के पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्हें पानी के भीतर, साइकिलिंग, स्काइडाइविंग और बंगी जंपिंग करते हुए रूबिक क्यूब हल करने का अनूठा गौरव हासिल है. पेशे से आईटी इंजीनियर चिन्मय प्रभु स्पीड क्यूबिंग के शौकीन हैं. इसमें रिकॉर्ड समय में रूबिक क्यूब हल करना शामिल है. हाल में ही उन्होंने साबुन के बुलबुले के भीतर पिरामिड पहेली या पिरामिंक्स हल करने का रिकॉर्ड बनाया है.
25 फरवरी को बनाया रिकॉर्ड
चिन्मय प्रभु ने बताया कि बबल के अंदर क्यूब हल करने में चैलेंज तो काफी क्योंकि एक तो बबल बसट हो जाता था क्योंकि क्यूब पॉइंट ये है और दूसरी वजह बसट होने का क्लाइमेट कंडीशन कुछ सर्टन नहीं है हर वेदर अलग है. मुझे ये नहीं पता कि कौनसे वेदर में इंडिया में सबसे बेहतर टाइम होगा तो मुझे करीब-करीब पांच साल लगे वो सोचते हुए बाकी रिकॉर्डस होते गए, लेकिन इसका थोट था कि ये करना है और फाइनली इस साल 25 फरवरी को मैंने वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनके परिवार को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. वे उस दिन को याद करते हैं जब चिन्मय पहली बार रूबिक क्यूब घर लाए थे.
क्यूबिंग को इंडिया में प्रमोट करना है
चिन्मय की मां ने बताया कि जब वो पहली बार क्यूब लेकर घर आया तो मैंने सोचा कि चार दिन की चांदनी है कुछ दिन बाद भूल जाएगा. मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि ये इसमें इतना आगे चला जाएगा की रिकॉर्ड ब्रेकर हो जाएगा, इंडिया के लिए कुछ करेगा. चिन्मय की तमन्ना बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने स्पीड क्यूबिंग दिखाने की है. वो चाहते हैं कि लोग इसे गंभीर स्पोर्ट्स के रूप में लें. चिन्मय प्रभु ने कहा कि मुझे स्पीड क्यूबिंग जो इंडिया में स्पोर्ट्स है उसको प्रमोट करना है क्योंकि स्पीड क्यूबिंग को भी अटेंशन मिलना चाहिए. चिन्मय का मानना है कि कौशल, कल्पना और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती. उनका सपना नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना और देश को गौरव दिलाना है.
यह भी पढ़ें : Ulgulan Nyaya Maha Rally Ranchi: क्या है ‘उलगुलान महारैली’, जिसमें जुटेंगे विपक्षी गुट ‘I.N.D.I.A’ के नेता ?