Paris Olympics 2024: पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने इस बार पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में भारतीय महिला मुक्केबाजों से मेडल हासिल करने की उम्मीद जताई है.
26 July, 2024
Paris Olympics 2024: देश को बॉक्सिंग में ओलिंपिक पदक दिलाने वाले एकमात्र पुरुष विजेता विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने पेरिस ओलिंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हमें मैदान में उतरने से पहले खुद से लड़ना पड़ता है फिर फाइट करनी होती है. पूर्व बॉक्सर ने कहा कि पेरिस खेलों में देश को बॉक्सिंग में उम्मीदें इस बात पर निर्भर करेंगी कि महिला मुक्केबाज कैसा प्रदर्शन करती हैं? उन्हें उम्मीद है कि भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन की अगुवाई वाली महिला बॉक्सिंग टीम कम से कम 2 मेडल जरूर हासिल करेगी.
महिला बॉक्सिंग टीम में कौन-कौन है शामिल
देश की ओर से महिला बॉक्सिंग की टीम में 50 किलोग्राम भार में निखत जरीन (Nikhat Zarin), 54 किलोग्राम भार में प्रीति पवार (Preeti Pawar), 57 किलोग्राम भार में जैस्मीन लेम्बोरिया (Jasmine Lamboria) और टोक्यो कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) 75 किग्रा भार की कैटेगरी में शामिल हैं. वहीं. पुरुषों की टीम में 51 किलोग्राम भार में अमित पंघाल (Amit Panghal) और 71 किलोग्राम भार में निशांत देव (Nishant Dev) ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.
पेरिस ओलिंपिक 2024 का हो रहा आगाज
आपको बता दें कि पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है. इसका समापन 11 अगस्त 2024 को होगा. विश्व खेल जगत के सबसे बड़े इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 16 खेलों में 69 पदक इवेंट्स में 100 से अधिक एथलीट करेंगे.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका पहुंचे Suryakumar Yadav ने कप्तानी को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात