Team India Coach : टीम इंडिया के मौजूदा कोच हैं राहुल द्रविण, जिनका कार्यकाल T-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. उनकी जगह सबसे मजबूत दावेदारी गौतम गंभीर की मानी जा रही है.
18 June, 2024
Team India Coach : राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने से पहले BCCI ने नए कोच की तलाश तेज कर दी है. इसी सिलसिले में BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए गौतम गंभीर का वर्चुअल इंटव्यू लिया.
कोच बनना तय, घोषणा करना बाकी
गौतम गंभीर का इंटरव्यू सीएसी के चेयरमैन अशोक मल्होत्रा और उनके 2 सहयोगियों जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक ने लिया. हालांकि इंटरव्यू की डिटेल अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन गौतम गंभीर को टीम इंडिया के कोच के लिए एकमात्र दावेदार माना जा रहा है. सिर्फ उनके नाम की घोषणा की फॉर्मेलिटी बची है. हालांकि एक सवाल ये भी है, गौतम गंभीर को ही एकमात्र दावेदार के रूप में क्यों पेश किया जा रहा है, जबकि एक से बढ़कर एक कई पूर्व खिलाड़ी मौजूद हैं.
ऐसे मजबूत हुई गौतम गंभीर की दावेदारी
गंभीर को मुख्य कोच बनाने पर क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘या तो मैं एक रास्ता बनाऊंगा या दूसरा रास्ता चुनूंगा, ये KKR के लिए गौतम गंभीर का संकल्प था, जिसने आईपीएल जीताने के लिए पूरी कोशिश लगा दी और इस दौरान उन्होंने अपनी सारी प्रतिभाओं को उजागर कर दिया. वह भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं’. बता दें कि गौतम गंभीर ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से निर्णायक भूमिका निभाई थी. इसके अलावा गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी.
गौतम गंभीर ही इकलौते विकल्प?
भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए गौतम गंभीर को दावेदार इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के पूर्व कोच स्टीफन फ्लेमिंग और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण का नाम कोच की रेस से बाहर हो चुका है. वहीं ज्यादा उम्र की वजह से टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी संभावितों की सूची से बाहर हो चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद कोच की भूमिका में तब से लाइमलाइट में हैं, जब उनको केकेआर का मेंटर बनाया गया. गंभीर के नेतृत्व में ही केकेआर ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की. टीम के ओनर शाहरुख खान ने भी इस जीत का श्रेय गौतम गंभीर को दिया. इसी के बाद से गंभीर को लेकर ये अटकले तेज होने लगी कि क्या वो टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं?
48 घंटें में हो सकती है कोच की घोषणा
टीम इंडिया के कोच बनाने के लिए गौतम गंभीर के नाम की औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है. ये घोषणा अगले 48 घंटे में हो सकती है. फिलहाल भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं. उनका कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने सुपर-8 में जगह बना ली है. 20 जून को उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होना है.
ये भी पढ़ें- GAUTAM GAMBHIR NEWS : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की