Home Sports IPL 2024 : गुजरात में MS Dhoni से मिलने के लिए बीच मैदान में घुसा शख्स, आपराधिक मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

IPL 2024 : गुजरात में MS Dhoni से मिलने के लिए बीच मैदान में घुसा शख्स, आपराधिक मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Live Times
0 comment
gujarat man entered middle field to meet ms dhoni police arrested criminal case

IPL 2024 : सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में जयकुमार जानी पिच के पास धोनी के पैरों पर झुकते और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें ले जाने से पहले उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

11 May, 2024

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच के दौरान क्रिकेटर एमएमस धोनी से मिलने के लिए कड़ी सुरक्षा का घेरा तोड़कर मैदान में घुसने वाले 21 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ आपाराधिक मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात शहर के मोटेरा इलाके के स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान हुई.

आईपीसी की धारा 447 के तहत हुआ मामला दर्ज

सहायक पुलिस आयुक्त डीवी राणा ने कहा कि भावनगर जिले के रबारिका गांव के मूल निवासी जयकुमार जानी को आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जानी ने पुलिस को बताया कि वह धोनी का प्रशंसक है और उनसे मिलना चाहता है. उन्होंने आगे कहा कि वह बैरिकेड्स कूद गया और उस क्रिकेटर की ओर भागा जो बल्लेबाजी कर रहा था.

धोनी के पैरों में झुका शख्स

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में जयकुमार जानी पिच के पास धोनी के पैरों पर झुकते और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें ले जाने से पहले उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानी और उनके भाई पार्थ ने मैच देखने के लिए भावनगर से यात्रा की. ब्रेक के दौरान जानी ने सबसे पहले ब्लैक स्क्रीन के पास लगे मेटल बैरिकेड्स को कूदा और पिच की ओर भागे. उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया और चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

नरेन्द्र मोदी स्टेडिय में ऐसी दूसरी घटना

अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज होने के बाद शनिवार को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह महीने में यह दूसरी ऐसी घटना है. नवंबर 2023 में चीनी-फिलिपिनो मूल के एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक वेन जॉनसन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान विराट कोहली को गले लगाने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गए.

ये भी पढ़ें- GT बना सकती है प्लेऑफ में जगह! कप्तान शुभमन गिल बोले- हमने चमत्कार किए हैं और एक बार फिर करेंगे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00