Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग कोहली के बर्थडे पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं.
Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने केवल चार रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल एक रन ही निकला. इसके साथ ही टीम इंडिया 3-0 से टेस्ट सीरीज हार गई. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को उसके घर में हराया. विराट कोहली का सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा, अरे…! कोई बात नहीं आज उनका बर्थडे है. आज कोई बुराई नहीं, आज सिर्फ किंग कोहली की तारीफ होगी. कहते हैं ना किंग तो किंग होता है. विराट कोहली भले ही इस समय फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने रनों का पहाड़ तो लगाया ही है और उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी IPL फ्रेंचाइजी समेत कई यूजर्स ने उन्हें बधाई भी दी, कोई उनकी तस्वीर गिफ्ट में दे रहा है..तो कोई सैंड आर्ट के जरिए कोहली का बर्थडे स्पेशल बना रहा है. इस खास मौके पर आइए बात कर लेते हैं कि विराट कोहली ‘किंग कोहली’ कैसे बने? जी हां कोहली के वो 8 रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ना किसी दूसरे बल्लेबाज के लिए नामुमकिन होगा.

2023 में तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं. इस फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक बनाकर किंग कोहली ने दुनिया को हिला डाला. सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाए थे. ICC वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था, जिसे तोड़ना अब किसी और के लिए नामुमकिन जैसा होगा.

सफल Test कप्तान
इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 मैच में 40 जीत हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है. 147 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीन कप्तान के नाम जीत का ऐसा रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में किंग कोहली भी शामिल हैं.

किंग की रफ्तार, अपरंपार
विराट कोहली वनडे के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने सबसे तेज 8000 से लेकर 13000 ODI रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इस रफ्तार से रनों का अंबार लगाना आने वाले वक्त में किसी भी बैटर के लिए बेहद मुश्किल होगा. इसलिए मैंने तो पहले ही कहा था ना… किंग तो किंग होता है.

प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम 20 अवार्ड है, जबकि शाकिब अल हसन ने 17 बार यह कमाल किया है. लेकिन इस लिस्ट में भी कोहली आगे हैं.
यह भी पढ़ेंः 53 साल की हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू, 42 साल पहले इस फिल्म से किया फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू

रोहित शर्मा से भी आगे
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 10 वनडे शतक लगाए हैं. 9 सेंचुरी वेस्टइंडीज, 8 सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई है. किसी एक देश के खिलाफ इतनी बार शतक लगाने के मामले में कोई भी उनके आस पास नहीं है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं फिर भी वो विराट को बाकी देशों के खिलाफ ऐसा करने में पीछे नहीं छोड़ पाए.

वनडे वर्ल्ड कप में किंग का चला बल्ला
साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 765 रन बना कर इतिहास रचा था. किसी एक विश्व कप में इससे पहले सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 673 रन बनाए थे. आने वाले वक्त में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी नामुमकिन जैसा ही लगता है.
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज को पछाड़ा
विराट कोहली ने एक टेस्ट सीरीज के दौरान तीन टीमों के खिलाफ 600 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 6 बार ऐसा किया था. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (2014-15), इंग्लैंड (2016) और श्रीलंका (2017) में डॉन ब्रैडमैन के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है. दूसरा कोई भारतीय इस लिस्ट में नहीं है.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड
विराट कोहली दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता है. साल 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप और फिर 2023 में वनडे में विराट ने यह कमाल किया है.

बता दें कि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खास कमाल करने में नाकाम रहे. विराट कोहली ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में केवल एक रन बनाए. यह विराट कोहली का एक टेस्ट में सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 7 और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कम 7 रन बनाए थे. हालांकि, रन मशीन विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 118 टेस्ट मैच में 9040 रन बनाए हैं, वह जल्दी 10000 रन पूरे करने वाले हैं. क्योंकि किंग तो किंग होता है.
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड से हार के बाद WTC रैंकिंग में भारत को लगा झटका! फाइनल में जाने के लिए करना होगा यह काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram