Harbhajan Singh Comment on Jofra Archer: हरभजन सिंह ने ये बयान मजाकिया अंदाज में दिया था, लेकिन इस तरह की टिप्पणी को लोगों ने नस्लभेदी के साथ जोड़ दिया.
Harbhajan Singh Comment on Jofra Archer: रविवार का दिन IPL 2025 में किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं रहा। दोपहर में खेले गए पहले मुकाबले में SRH ने राजोस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई की, हैदराबाद की टीम का हर खिलाड़ी राजस्थान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटा। लगभग हर बल्लेबाज ने 200 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन ठोके। इस दौरान अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने जिस तरह से राजस्थान की टीम के स्टार बॉलर जोफ्रा आर्चर को आड़े हाथों लिया। मैच के दौरान जोफ्रा की गेंदबाजी को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसी नस्लभेदी टिप्पणी कर दी जिससे उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल मैच के दौरान हरभजन सिंह कॉमेंट्री कर रहे थे और 18वां ओवर फेंका जा रहा था। SRH की तरफ से हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान क्लासेन ने लगातार आर्चर की गेंदों पर चौके जड़ दिए। इसको देखकर हरभजन सिंह ने कहा, “लंदन में जिस तरह से काली टैक्सी का मीटर बेहद तेजी के साथ दौड़ता है ठीक उसी तरह आज जोफ्रा आर्चर का भी मीटर तेजी के साथ दौड़ रहा है।”
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हरभजन सिंह..
हालांकि हरभजन सिंह ने ये बयान मजाकिया अंदाज में दिया था, लेकिन इस तरह की टिप्पणी को लोगों ने नस्लभेदी विचारधारा के साथ जोड़ दिया। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इस बयान को रेसिस्ट मानते हुए लोग हरभजन सिंह को तत्काल प्रभाव से आईपीएल के कमेंट्री पैनल से बाहर करने की मांग उठा रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “इस तरह की टिप्पणी शर्मनाक है और घृणास्पद है. उन्हें फौरन कमेंट्री पैनल से बाहर कर देना चाहिए.
जोफ्रा के लिए बुरे सपने की तरह रही सीजन की शुरुआत..
जोफ्रा आर्चर के लिए इस तरह से आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं है जहां 4 ओवर के स्पैल में उनकी जमकर कुटाई हुई। जोफ्रा ने 4 ओवर में 76 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं झटका। वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए है। ये एक ऐसा रिक़ॉर्ड है जो कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहता है। इससे पहले एक स्पैल में सबसे अधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के साथ जुड़ा था। मोहित ने साल 2024 में गुजरात के खिलाफ सबसे अधिक 73 रन खर्च किए थे.
यह भी पढे़ें- कौन से हैं वह प्लेयर जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में लिए सबसे ज्यादा विकेट; 3 पाकिस्तानी गेंदबाज भी हैं शामिल; देखें महान रिकॉर्ड