ICC Test Rankings: भारत की तरह पाकिस्तान में भी क्रिकेट को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है. हालांकि, अब पाकिस्तान के क्रिकेट लवर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है.
04 September, 2024
ICC Test Rankings: पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. पड़ोसी देश बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में 8वें नंबर पर खिसक गया है. साल 1965 के बाद से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सबसे कम रेटिंग के ऐतिहासिक निचले लेवल पर पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश से घरेलू सीरीज में चौंकाने वाली हार के बाद पाकिस्तान ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो लेवल गिरकर आठवें स्थान पर आ गया है. वहीं, सीरीज से पहले मेजबान टीम रैंकिंग लिस्ट में छठे नंबर पर थी, लेकिन लगातार हार की वजह से वे 76 रेटिंग अंकों के साथ वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर खिसक गई है. यह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर से कम नहीं है.
1965 के बाद सबसे कम टेस्ट रैंकिंग
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, बांग्लादेश से पहली बार सीरीज हारने के कारण शान मसूद की टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गई है. बता दें कि पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया गया था, जबकि मेजबान टीम ने दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवाया, जिसमें दोनों मैच रावलपिंडी में खेले गए थे. बताया जा रहा है कि साल 1965 के बाद से टेस्ट रैंकिंग तालिका में पाकिस्तान के सबसे कम रेटिंग अंक हैं.
नौवें स्थान पर बांग्लादेश
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश द्वारा 185 रनों का पीछा करना भी पाकिस्तान में किसी भी मेहमान टीम द्वारा किया गया तीसरा सबसे बड़ा सफल पीछा था. बांग्लादेश 13 रेटिंग अंक हासिल करने के बावजूद नौवें स्थान पर है और पाकिस्तान से पीछे है. यह अलग बात है कि 2-0 की सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए मजबूती मिली है, क्योंकि वे अब लिस्ट में टॉप पर काबिज भारत के बाद चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ेंः डेढ़ साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में होगी ऋषभ पंत की वापसी, बैकअप विकल्पों पर चयनकर्ताओं की रहेगी नजर