26 Feb 2024
IND VS ENG 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन की एक ऐसी गेंद देखने को मिली जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन पर चल रहा था। उस दौरान गेंदबाजी करने के लिए भारत के सीनियर स्पीनर गेंदबाजी करने के लिए पिच पर आए। 15वें ओवर की चौथी गेंद पर स्विंग करवाकर लेग तरफ स्विंग करवाई और बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ने पीछे की ओर शॉट खेलने के कोशिश की और विकेटकीपर के हाथों कैच दे बैठें।
ध्रुव जुरैल ने पकड़ा शानदार कैच
रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर ध्रुव जुरैल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी इंनिंग में 149 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं, जब वह विकेट कीपिंग के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने वहां भी कमाल कर दिया। आर अश्विन की गेंद पर पीछे की तरफ शॉट खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ध्रुव जुरैल को विकेट के पीछे कैच पकड़वा बैठे। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको अभी तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 19 हजार यूजर्स लाइक कर चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट भी कर चुके हैं।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किए जमकर कमेंट
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक समय लगा कि गेंद चौके की तरफ जाने वाली है, लेकिन विकेटकीपर ने एक हाथ से अचानक कैच पकड़ लिया। अब इस कैच की तारीफ यूजर्स भी कर रहे हैं, एक यूजर्स ने कहा कि अगर भारत ने पहले टेस्ट में भी लीजेंड केएस भरत की जगह ध्रुव जुरैल को खिलाया होता तो शायद हम वह भी जीत जाते, दूसरे ने कहा कि शाबाश ध्रुव बाबू, आप हमारे देश के भविष्य के खिलाड़ी हैं… तीसरे व्यक्ति ने कहा कि तीनों विकेटकीपर ऋषभ पंत, ध्रुव और केएल राहुल किसी भी परिस्थिति में टीम में खेल सकते हैं।
चौथे मैच में भारतीय टीम ने किया कमाल
चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है, यहां पर इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी खेलते हुए 353 रन बनाए थे और इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं, जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 307 रन ही बना सकी जहां भारतीय टीम पर ट्रायल के 46 रन हो गए। दूसरी इंनिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 145 रनों पर ढेर कर दिया। मैच के चौथे दिन तक भारतीय टीम का लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन है और अब टीम इंडिया को 74 रनों की जरुरत है।