26 Feb 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा था, इस मुकाबले भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन इंग्लिश टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की ओर से 192 रनों का टारगेट दिया गया था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पांच के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने दूसरी इंनिंग में सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, शुभमन गिल ने 52 रन, ध्रुव जुरैल 39 और यशस्वी जैसवाल 37 रन ठोक दिए।
दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने की शानदार गेंदबाजी
वहीं, इंग्लैंड की सेकेंड इनिंग की बात करें तो टीम इंडिया ने पूरी टीम को 145 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया, जहां जैक क्रॉली ने 91 बॉल में 60 रन बनाए, जॉनी बेयरस्टो ने 30, फॉक्स ने 17 और डकैट ने 15 गेंदों में 15 रन ही बना सके। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 307 रनों पर ऑलऑउट हो गई, जहां उस पर इंग्लैंड की 46 रनों की लीड हो गई। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारतीय टीम की मुट्ठी से खिसकता जा रहा है। लेकिन दूसरी इनिंग में भारतीय टीम ने पासा पलट दिया। जहां स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर धाराशाही कर दिया।
चौथे मैच में भारतीय टीम ने किया कमाल
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे और इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से फर्स्ट इनिंग में जो रूट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं, जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 307 रन ही बना सकी जहां भारतीय टीम पर ट्रायल के 46 रन हो गए। दूसरी इंनिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 145 रनों पर ढेर कर दिया। बात करें ध्रुव जुरैल की तो उन्होंने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी इंनिंग में 149 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वहीं, दूसरी पारी में जुरैल ने 77 गेंदों में 39 रन बनाकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। जुरैल ने पहली पारी में तो कमाल कर दिया साथ ही उन्होंने एक कमाल का कैच भी पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।