IND vs NZ (W) : भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज में अभी तक दोनों टीम 1-1 मुकाबला जीत चुकी हैं.
29 October, 2024
IND vs NZ (W) : भारत और न्यूजीलैंड (वुमेन्स) के बीच मंगलवार को निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड 49.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रुक हैलीडे ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों में 86 रन बनाए. उसके बाद जॉर्जिया प्लिमर ने 67 गेंदों में 39 और इसाबेला गेज ने 49 गेंदों में 25 रन बनाए.
दीप्ति शर्मा ने चटकाए 3 विकेट
वहीं, भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए, प्रिया मिश्रा ने 10 ओवर डालकर 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा रेणुका सिंह और साइमा ठाकोर ने 1-1 विकेट लिया. आपको बताते चलें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड 1-1 के साथ बराबर चल रहे हैं ऐसे में यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम ट्रॉफी पर अपना कब्जाने काम करेगी.
दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मारी बाजी
तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में सोफी डिफाइन ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, भारत की तरफ से राधा यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह आखिरी में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाई. लेकिन इस बार भारतीय टीम पूरे तेवर के साथ मैदान पर उतरी है और न्यूजीलैंड को बहुत कंजूसी के साथ रन बनाने दिए हैं.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा हुई बाहर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram