Home Sports IBA से अलग हुआ भारत, थामा विश्व मुक्कबाजी का दामन; जानें क्यों लिया टीम ने इतना बड़ा फैसला

IBA से अलग हुआ भारत, थामा विश्व मुक्कबाजी का दामन; जानें क्यों लिया टीम ने इतना बड़ा फैसला

by Live Times
0 comment
india separated IBA joined world boxing this is big reason

World Boxing : BFI अध्यक्ष अजय सिंह ने एक व्यक्ति के माध्यम से कहा कि मुक्केबाजी का ओलंपिक दर्जा बरकरार के लिए जरूरी है और हम विश्व मुक्केबाजी से जुड़कर खुश हैं.

31 May, 2024

World Boxing : भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने शुक्रवार को निलंबित IBA से नाता तोड़ लिया और ओलंपिक में खेल के भविष्य को लेकर खतरे से निपटने के लिए विश्व मुक्केबाजी से जुड़ गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने महीनों पहले चेताया था कि अगर राष्ट्रीय महासंघ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) से जुड़े रहे तो 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से इस खेल को हटाया जा सकता है.

भावी विकास के लिए विश्व मुक्केबाजी से जुड़ा भारत

BFI अध्यक्ष अजय सिंह ने एक व्यक्ति के माध्यम से कहा कि मुक्केबाजी का ओलंपिक दर्जा बरकरार के लिए जरूरी है और हम विश्व मुक्केबाजी से जुड़कर खुश हैं. सिंह ने कहा कि वो खेल के भावी विकास के लिए विश्व मुक्केबाजी के कार्यकारी बोर्ड से मिलकर काम करेंगे ताकि दुनिया भर के मुक्केबाजों को उज्ज्वल भविष्य मिल सके. बता दें कि विश्व मुक्केबाजी का गठन अप्रैल 2023 में किया गया और इसके अध्यक्ष IBA अध्यक्ष पद के पूर्व दावेदार बोरिस वान डेर वोर्स्ट हैं.

2019 में IBA की मान्यता रद्द कर दी थी

वहीं वान डेर वोर्स्ट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए भारत बहुत अहम देश है और हम BFI का विश्व मुक्केबाजी परिवार में स्वागत करते हैं. ये बेहद रोमांचक कदम है जिससे एशिया में हमारी मौजूदगी बढ़ेगी. हम BFI के साथ मिलकर संयुक्त लक्ष्य के लिये काम करेंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वित्तीय, खेल की अखंडता और प्रशासन संबंधी मसलों को लेकर 2019 में IBA की मान्यता रद्द कर दी थी. टोक्यो ओलंपिक के बाद पेरिस ओलंपिक में भी मुक्केबाजी प्रतियोगिता आईओसी आयोजित करेगी.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बिहार में हीट वेव का कहर, 10 चुनाव कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00