India Tour Of South Africa : 4 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का एलान कर दिया है. टीम में 2 नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.
26 October, 2024
India Tour Of South Africa : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रमनदीप सिंह, विजयकुमार और यश पाल को भी मौका दिया गया है. वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया गया है.
सूर्य कुमार को मिली जिम्मेदारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होने वाली है और सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के मैदान पर खेला जाना है. बता दें कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यों की टीम का एलान किया है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है.
ऐसा रहा रमनदीप सिंह का प्रदर्शन
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप ने 4 मुकाबलों की 3 पारियों में 191.84 के स्ट्राइक रेट से 94 रनों रन बनाए थे. टूर्नामेंट में रमनदीप से बेहतर स्ट्राइक रेट अभिषेक शर्मा का रहा. उन्होंने 203.03 के स्ट्राइक रेट से चार पारियों में 134 रन बनाए. लेकिन रमनदीप ने आईपीएल के इस साल के सीजन में कोलकाता नाइट राइजर्स को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (C) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (WK) रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (WK) हार्दिक पांडे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान और यश दयाल.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ : न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हार जाएगा भारत!, पुणे टेस्ट में भी फंस गई टीम इंडिया