Home Sports दुबई में India vs Pakistan का होगा हाइप्रोफाइल मुकाबला, देशों के बीच किसका पलड़ा है भारी?

दुबई में India vs Pakistan का होगा हाइप्रोफाइल मुकाबला, देशों के बीच किसका पलड़ा है भारी?

by Divyansh Sharma
0 comment
India, Pakistan, India vs Pakistan, Dubai, Champions Trophy 2025, Dubai International Stadium,

India vs Pakistan Dubai head-to-head: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को 2.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं.

India vs Pakistan Dubai head-to-head: रविवार को मैदान पर क्रिकेट के दो चिर प्रतिद्वंद्वी यानि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर हर ओर उत्साह देखा जा रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को 2.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने वाली हैं. हम आपको बताते हैं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक हुए मुकाबलों में भारत-पाकिस्तान का हाइप्रोफाइल मुकाबला में किसका पलड़ा भारी है.

रविवार को 2.30 बजे से होगा मुकाबला

दरअसल, भारत-पाकिस्तान का हाइप्रोफाइल मुकाबला जिस स्टेडियम में होने वाला है, वहां भारत का पलड़ा भारी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंड‍िया दो बार पाकिस्तान के खिलाफ दो बार वनडे मुकाबला खेलने उतरी है और दोनों ही बार ही भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है. ऐसे में भारत के पास दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत की हैट्रिक लगाने का भी मौका है.

कार्यक्रम का स्थानखेले गए मैचभारत जीतापाकिस्तान जीता
दुबई (DICS)220

भारत ने 23 सितंबर, 2018 को 9 विकेट और 19 सितंबर, 2018 को भारत ने 8 विकेट से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी है. ऐसे में भारत के पास फिर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को हराने का मौका है. वहीं, मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को हराया है. दूसरी ओर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिल चुकी है.

पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला है, क्योंकि अगर वह टीम इंडिया से हारती है, तो उनके ल‍िए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी पहुंचना बेहद मुश्क‍िल हो जाएगा. भारत ने अगर पाकिस्तान को हरा दिया, तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. बता दें कि UAE यानि संयुक्त अरब अमीरात में कुल 28 वनडे मैच हुए हैं. इसमें 19 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और भारत ने 9 मैच जीते हैं.

कार्यक्रम का स्थानखेले गए मैचभारत जीतापाकिस्तान जीता
दुबई (DICS)220
शारजाह24618
आबू धाबी211
UAE मे कुल खेले गए मैच

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak मैच से पहले अश्विन ने बाबर आजम पर कसा तंज, कहा- ‘इंटेंट घर पर रखकर आए थे क्या?

दोनों देशों के बीच हुए हैं कुल 135 मैच

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले गए हैं. पाकिस्तान ने इनमें से 73 और भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने 135 में कुल 70 मैचों में टॉस जीता है, तो वहीं पाकिस्तान ने 65 बार टॉस जीता है. टॉस के मामले में भारत आगे है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर 33 बार पहले बल्लेबाजी और 37 बार पहले गेंदबाजी को चुना है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने 36 बार पहले बल्लेबाजी और 29 बार गेंदबाजी चुनी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच के अब तक के मुकाबले

वहीं, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कुल 59 मैच हुए हैं. टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी और 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 22 मैचों में जीत मिली है और रन चेस करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है. पिछले मुकाबले में भारत ने टॉस हार गई थी और उसे गेंदबाजी का न्यौता मिला था. इसके बाद दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच की तारीखविजेताअंतर
19 सितम्बर, 2004पाकिस्तान3 विकेट
26 सितम्बर, 2009पाकिस्तान54 रन
15 जून, 2013भारत8 विकेट
4 जून, 2017भारत124 रन
18 जून 2017पाकिस्तान180 रन
चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक के मुकाबले

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत रविवार को क्या फैसला लेता है. साथ ही आपको इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखना है, तो आप इसका लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा जियोस्टार समेत जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग, स्टार और नेटवर्क 18 चैनलों पर भफी कवरेज किया जाएगा. टीवी के अलावा आप OTT पर भी फ्री में चैंपियंस ट्रॉफी का हाईप्रोफाइल मैच देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए शिखर धवन, इंटरनेट पर हुए वायरल

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00