भारतीय रुद्रांक्ष पाटिल और मेहुली घोष की जोड़ी ने मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल टीम प्रतियोगिता में जीतकर भारत को निशानेबाजी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया है। इस जोड़ी ने फाइनल में चीन की जोड़ी शेन युफान और झू मिंगशुआई को 16-10 से मात दी है।
रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका सामना थू विन्ह ट्रिनह और कुआंग हुइ फाम की वियतनाम की जोड़ी से होगा। इससे पहले रिदम और अर्जुन की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं थी। सोमवार को युवा निशानेबाजों वरूण तोमर और ईशा सिंह ने पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतते हुए भारत के लिए दो ओलंपिक कोटा हासिल किए थे।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें