Sunil Chhetri Retirement: देश के शानदार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अपने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी है. इस स्टोरी में जानें सुनील कब खेलेंगे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच?
16 May, 2024
Sunil Chhetri Retirement: दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हाल ही में अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया है. उन्होंने कुवैत के खिलाफ 6 जून को फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का फैसला लिया है. सुनील के इस फैसले के बाद उनके दो दशक लंबे और सुनहरे कैरियर पर विराम लग जायेगा.
कुवैत के खिलाफ होगा आखिरी मैच
भारतीय फुटबॉल टीम के कैप्टन सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. आपको बता दें कि इस वक्त भारत ग्रुप A में चार अंक लेकर टॉप पर चल रहे कतर के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं, 39 साल के सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा कि कुवैत के खिलाफ मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा.
भारत के लिए किए इतने गोल
सुनील छेत्री ने इस साल मार्च में अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके अलावा उन्होंने गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में गोल भी किया था. सुनील ने साल 2005 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की दुनिया में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिये 94 गोल किए हैं. सुनील छेत्री के नाम भारत के लिये सबसे ज्यादा गोल और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है. एक्टिव फुटबॉल खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सुनील छेत्री के नाम ही सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये भारतीय के लिए गर्व की बात है कि वे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ेंः Indian Constitution: क्या भारत के संविधान को बदला जा सकता है? पढ़ें स्टोरी और जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट