Indian Premier League 2025 : जैस्मीन सैंडलस एक पंजाबी इंडस्ट्री का चमकदार नाम है और उनकी आवाज में जादू है जो फैंस के दिलों को छूने का काम करती है.
Indian Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत शानदार से तरह से हुई है और उसका सफर भी उससे ज्यादा रोमांच भरा देखने को मिल रहा है. इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी आवाज से क्रिकेट फैंस का दिल लूटने का काम किया था. इसके बाद दिशा पाटनी के मूव्स से भी स्टेडियम का पारा हाई हो गया था और इसी कड़ी में अनन्या पांडे ने भी अपने डांस से महफिल लूटने का काम किया. वहीं, आईपीएल में एक और सिंगर का परफॉर्म देखने को मिलेगा और इस बार अमेरिकन सिंगर जैस्मीन सैंडलस (Jasmine Sandlas) अपने गाने से माहौल बनाने का काम करेंगी.
सिंगर अपने गानों से बढ़ाएंगी फैंस का पारा
जैस्मीन सैंडलस एक पंजाबी इंडस्ट्री का चमकदार नाम है और उनकी आवाज में एक प्रकार से जादू है जो फैंस के दिलों को छूने का काम करती है. सिंगिंग के दौरान उनका आत्मविश्वास और आत्म निर्भरता उनको शानदार आर्टिस्ट बनाती है. इसके अलावा फैंस उनके स्टाइल और बालों के लुक को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में पता चल रहा है कि जैस्मीन आईपीएल में स्टेडियम का माहौल गरम करेंगी और फैंस का मनोरंजन करने का काम भी करेंगी. वहीं, सिंगर जैस्मीन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर जिसमें लिखा कि दमदार आवाज और बेजोड़ ऊर्जा आपको TATAIPL-18 के उद्घाटन समारोह में थिरकने पर मजबूर कर देगी! उन मूव्स का अभ्यास करें और 18 साल के IPL का अनुभव पहले जैसा अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं!

इंस्टाग्राम पर बताई परफॉर्म की तारीख
वहीं, इससे पहले भारत की मशहूर सिंगर श्रेषा घोषाल ने अपनी आवाज के जादू हर किसी को गाने पर मजबूर कर दिया था और फैंस भी जमकर उनके गानों पर झूमें. इसी कड़ी में जैस्मिन भी अपने गानों से फैंस का पारा बढ़ाने जल्द आ रही है. बता दें कि सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसके मुताबिक, ओपनिंग शेयर मनी में परफॉर्म न्यू पीसीए स्टेडियम (चंडीगढ़) में आयोजित है और यह कार्यक्रम 5 अप्रैल, 2025 को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा. बता दें कि जैस्मिन के परफॉर्म वाले दिन राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- 3 मैचों में लगातार हार के बाद SRH के लिए नॉकआउट बना चुनौती, जानें कैसे मिल सकती है प्लेऑफ में एंट्री?