IPL 2024 Playoffs Scenario: कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंचने वाली अधिकारिक रूप से पहली टीम बन गई है. बचे तीन पायदानों के लिए अब 7 टीमों के बीच जंग है.
12 May, 2024
IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2024 के 60वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से दिया. कल बारिश होने कारण मैंच देर से शुरू हुआ. दोनों टीमों को 16-16 खेलने को दिया गया जिसमें कोलकाता ने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. साथ ही जवाब में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के कुछ विकेट लेने वाले किफायती गेंदबाजी के कारण मुंबई आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाई. चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए वरुण चक्रवर्ती
IPL 2024 :KKR से वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की पारी खेली, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 और नितिश राणा ने 33 रन बनाए. पीयूष चावला ने 2 विकेट लिए. MI की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए.उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 65 रनों की साझेदारी की.तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए. वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए.वरुण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
Point Table मेें कौन आगे और कौन पीछे?
IPL 2024 :मुंबई इंडियन को हारने के बाद KKR इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है. टीम ने 8वीं बार इस लीग के प्लेऑफ में जगह बनाई है.आइये हम जानते है की POINT TABLE में कौन सी टीम किस स्थान पर है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 : गुजरात में MS Dhoni से मिलने के लिए बीच मैदान में घुसा शख्स, आपराधिक मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार