Mahendra Singh Dhoni Quit Captainship of CSK: वर्ष 2008 से 2023 के बीच 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. अब उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ CSK की कमान संभालेंगे.
21 March, 2024
Indian Premier League 2024 : इंडियन प्रिमियर लीग शुरू होने से ठीक पहले बृहस्पतिवार को बड़ी खबर सामने आई. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इसके बाद यह जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) निभाएंगे. आईपीएल से ठीक पहले इस फैसले ने महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स को भी चौंका दिया है. यहां पर बता दें कि शुक्रवार (22 मार्च, 2024) से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने जा रही है. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. इसके बाद टीम ने उन्हें अपना कप्तान भी बनाया था. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 226 मैचों में कप्तानी की है और 133 में जीत हासिल की. महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान चेन्नई के लिए 5 खिताब जीत चुके हैं.
कौन हैं ऋतुराज गायकवाड़
अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया में जगह बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह टीम इंडिया के उभरते सितारों में से एक हैं. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं, जबकि इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल सीजन 17 में चेन्नई सुपर किंग्स
की कपत्नी करेंगे. ऋतुराज की बात करें तो वह इससे पहले 2023 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व भी कर चुके हैं.
शुक्रवार शाम को होगा पहला मैच
यहां पर बता दें कि इंडियन प्रिमियर लीग 2022 की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से होने जा रही है. पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ से होगा. दरअसल, चेन्नई को सीजन का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें: टाटा आईपीएल 2024: कहां, कब और कितने बजे होंगे मैच, यहां नोट करें टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल