IPL 2024 : IPL के मौजूदा सीजन में RCB का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. Play-off में पहुंचने के लिए उसे भारी चुनौती का सामना करना था. चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छे अंतराल से हराना था. विराट कोहली की सेना ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है.
19 May, 2024
IPL के मौजूदा सीजन में RCB का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. Play-off में पहुंचने के लिए उसे भारी चुनौती का सामना करना था. चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छे अंतराल से हराना था. विराट कोहली की सेना ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है.पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की तरफ से विराट कोहली ने 47 रन की तूफानी पारी खेली. टीम ने 20 ओवर में 218 रन बनाए. Play-off में पहुंचने के लिए उसे 18 रन से जीत की जरूरत थी और उन्होंने 27 रन से शानदार जीत हासिल की.
IPL 2024 : 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
IPL में शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद RCB ने लगातार छह मैच में जीत दर्ज की और अपनी उम्मीदें जिंदा रखा. कोहली का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन, उतार-चढ़ाव के दौरान टीम का मार्गदर्शन और टीम वर्क में भरोसा कायम करना इस मुकाम तक पहुंचने में मददगार रहा. इसके साथ ही कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी बैटिंग का शानदार नमूना पेश किया. वे इस स्टेडियम में हुए IPL मैच में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL 2024 : RCB का फॉर्म हो रहा बेहतर
जैसे-जैसे आईपीएल का प्लेऑफ नजदीक आ रहा है, RCB का फॉर्म बेहतर हो रहा है. निश्चित रूप से अब उसकी निगाहें IPL 2024 की ट्रॉफी पर होंगी.अब देखने वाली बात होगी कि क्या RCB इस मुकाबले को जीत पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें : Bihar Sabha Election 2024: पूर्वी चंपारण क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं से त्रस्त हुई जनता, पड़ेगा मतदान पर असर?