IPL 2025 : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में RCB और GT एक-दूसरे को हराने के लिए तैयार हैं और कुछ देर में मैच स्टार्ट होने वाला है जहां पर तय हो जाएगा कि किस टीम ने जीत की लय बरकरार रखी है.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का कारवां अब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गया है. जहां पर बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में कड़ा मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं और यह लीग इस साल काफी रोमांच भरी साबित हो रही है. वहीं, आईपीएल 2025 में आरसीबी कमाल का क्रिकेट खेल रही है और दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने भी पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया था. दोनों ही टीमों प्रदर्शन को देखने के बाद लग रहा है कि यह मुकाबला कमाल को होने वाला है.
कौन होगा बुधवार का विजेता?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए तैयार हैं और कुछ देर में मैच स्टार्ट होने वाला है जहां पर तय हो जाएगा कि किस टीम ने जीत की लय बरकरार रखी है. वैसे क्रिकेट फैंस कयास लगा रहे हैं कि बीते मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए RCB इस मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन गुजरात में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो RCB पर भारी पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो RCB के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़े हो सकते हैं.
मोहम्मद सिराज
गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज की खास नजरें होंगी और इस बार मोहम्मद सिराज की जर्सी बदल गई है वह इस बार RCB की बजाय GT की टीशर्ट पहनकर मैदान पर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. मोहम्मद सिराज ने पिछले मुकाबले में कमाल की गेंदबाज की थी और वह बीते सीजन में आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं जहां पर उन्हें गेंदबाजी को लेकर काफी अनुभव मिले थे. ऐसे में वह आरसीबी के लिए घातक बन सकते हैं.

साई सुदर्शन
इस सीजन में गुजरात के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी कड़ी में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने बल्लेबाजी काफी प्रभावित किया है. साई ने अपने बल्लेबाजी का चमत्कार दिखाते हुए दोनों मैचों में फिफ्टी लगाने का काम किया था. वह अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. सुदर्शन की इस तरह की फॉर्म आरसीबी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

शुभमन गिल
इंडियन प्रीमियर लीग में शुभमन गिल से जीटी को बड़ी पारी की उम्मीद है और यह बात सही है कि वह जब पिच पर टिक जाते हैं तो उनके बल्ले से बड़ा स्कोर निकलने में देरी नहीं लगती है. फिलहाल वह दोनों ही मुकाबले में शानदार शुरुआत करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, उनके बल्ले से जिस बड़ी पारी का इंतजार था वह अभी तक निकल नहीं पाई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के साथ टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाने में मदद करेंगे. बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है.

यह भी पढ़ें- RCB और GT के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन किसपर रहा भारी