IPL 2025 : क्रिकेट फैंस आईपीएल की तैयारियों में लग गए हैं और पहले से कई सारे मुकाबलों की टिकट बुक कर चुके हैं. इसी बीच BCCI स्टेडियम से परे क्रिकेट फैंस के लिए शानदार व्यवस्था करने का फैसला किया है.
IPL 2025 : दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग का शुभारंभ कुछ घंटों बाद होने वाला है और IPL का जादू क्रिकेट फैंस को सिर चढ़कर बोलेगा. इस लीग के लिए फैंस पूरी तरह से तैयार है. इस मेगा लीग का बिगुल 22 मार्च, 2025 से बजने वाला है और इसका रोमांच करीब दो महीने तक भारत में छाया रहेगा. 22 तारीख को पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं, फैंस आईपीएल की तैयारियों में लग गए हैं और पहले से कई सारे मुकाबलों की टिकट बुक कर चुके हैं. साथ ही वह स्टेडियम में जाने के लिए बेकरार हैं. इसी बीच जिन फैंस को स्टेडियम में जाने का मौका नहीं मिल रहा है उसके लिए BCCI शानदार प्रबंध किया है और फैंस ऐसा अनुभव लगेगा कि वह साक्षात स्टेडियम में बैठकर मैच दिख रहा है.
कई राज्यों में होंगे फैंस पार्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हर बार की तरह इस बार फैंस पार्क बनाने का फैसला किया है और देश के 23 पार्कों में 50 शहरों में फैन पार्क बनाएगा जाएगा. फैंस पार्क को हर वीकेंड पर तैयार किया जाएगा और यह सारे देश के लगभग हर दिशा में पार्क बनाए जाएंगे. बता दें कि फैंस पार्क की शुरुआत पहली बार साल 2015 में हुई थी और उसके बाद से इसका चलन लोगों को काफी पसंद आया था. इसके बाद से BCCI फैंस पार्क की व्यवस्था ऐसी करता है कि क्रिकेट फैंस को लगे की वह साक्षात स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहा है.
क्रिकेट से लाखों फैंस को जोड़ा
फैन पार्क को लेकर IPL 2025 की गवर्निंग काउंसिल के चैयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा कि फैन पार्क को बनाने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि हर किसी को ग्राउंड में बैठकर मैच देखने का सपना पूरा हो सके. कई शहरों और कस्बों में फैंस पार्क बनाकर इस आयोजन को भारी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा गया है. साथ ही यह पार्क देश भर में मौजूद क्रिकेट फैंस और हमारे बीच में संबंध को मजबूत करने का काम करता है. वहीं, BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि फैन पार्क को बनाने का लक्ष्य इतना है कि स्टेडियम से परे क्रिकेट प्रेमियों को जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. साल 2015 में शुरुआत होने के बाद से IPL के रोमांच को लाखों फैंस तक पहुंचाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के इस मैच के लिए वेन्यू में हुआ बदलाव, सीजन का आगाज होने से पहले हुआ फैसला