Home Sports GT-SRH के वह 3 खिलाड़ी जो कभी भी बदल सकते हैं मैच का माहौल, लिस्ट में भारत का यह स्टार गेंदबाज भी है शामिल

GT-SRH के वह 3 खिलाड़ी जो कभी भी बदल सकते हैं मैच का माहौल, लिस्ट में भारत का यह स्टार गेंदबाज भी है शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 GG-SRH 18th Match

IPL 2025 : SRH वर्तमान समय में बल्लेबाजी की कमी से जूझ रही है और लगातार उसके बल्लेबाज फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके लिए घरेलू मैदान पर GT के खिलाफ जीतना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने घर पर गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सामना करने वाली है. एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस लगातार दो मुकाबले जीतकर लय में चल रही है तो वहीं, 4 में से एक मैच जीतकर SRH में 10वें स्थान पर विराजमान है. SRH की पूरी कोशिश होगी कि वह अपने घरेलू मैदान पर जीतकर पॉइंट टेबल लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन करें लेकिन जिस तरह से GT अपनी जीत की लय को लेकर खिताब जीतने की तरफ आगे बढ़ रही है उस हिसाब से लग रहा है टीम को मुकाबला जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

SRH वर्तमान समय में बल्लेबाजी की कमी से जूझ रही है और लगातार उसके बल्लेबाज फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ GT की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार प्रदर्शन कर रही है और यही कारण है कि टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है. इसी बीच एक नजर उन तीन खिलाड़ियों पर डालते हैं जो मैच का माहौल बदलने में जरा सा भी समय नहीं लगाएंगे…

शुभमन गिल

इस सीजन में कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हुई है और गुजरात टाइंटस को लगातार पॉइंट टेबल के मामले लगातार ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं. वह टीम की कप्तानी के अलावा ओपिनिंग की कमान अपने हाथों में रखी है और बल्लेबाजी के दौरान उनका सबसे पहला टारगेट पावरप्ले में तेजी से रन बनाने का होता है. उन्होंने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें 33, 38 और 14 रनों का पारियां खेली हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में अभी तक 148 छक्के लगा चुके हैं और 150 वह इसी मुकाबले में पूरा करने की कोशिश करेंगे.

ट्रैविस हेड

एसआरएच के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपनी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में 31 गेंदों में 67 रन बनाए थे. हालांकि, इसके बाद हेड अपनी तीन पारियों में 47, 22 और 4 रन पर आउट हो गए. ट्रैविस हेड ने आईपीएल में अभी तक 29 मुकाबले खेले हैं जिसमें 36.48 की औसत से 912 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनको 1 हजार रन पूरे करने के लिए 82 रनों की जरूरत है.

मोहम्मद सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच जीता था और वह इसी दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. साथ ही उनको आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरा करने के लिए दो विकेट की आवश्यकता है. 96 मैचों में उन्होंने 29.88 की औसत और 8.65 की इकॉनमी 98 विकेट चटकाने का काम किया है. उन्होंने आरसीबी के साथ खेलते हुए 87 मुकाबलों में 83 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब किंग्स के प्लेयर्स से कैच छूटने पर जैस्मीन सैंडल्स भड़कीं! फैंस बोले- कंट्रोल कीजिए सिंगर साहिबा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00