IPL 2025 : ऑटोग्राफ नहीं देने को लेकर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच एक फैंस ने कहा कि बेचारा वो बच्चा ऑटोग्राफ मांग रहा था क्रिकेटर ने उसकी तरफ देखा तक नहीं.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 11वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में खेला गया. MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 खोकर 116 रन बनाए. इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान अपनी में फॉर्म में नजर आए और इस सीजन में पहली जीत दर्ज की. घरेलू मैदान पर MI के समर्थकों की महफिल सजी हुई थी और इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी लोगों को मनोरंजन करती हुई नजर आईं. वहीं, हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी सपोर्ट करती हुए नजर आई.
वायरल वीडियो पर नाराज फैंस
वहीं, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या पहली बार अपने बेटे के साथ नजर आए. हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्य के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उस यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच फैंस ने कुछ बातों को लेकर हार्दिक पांड्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हार्दिक जब अगस्त्या के साथ निकलते हैं तो उस दौरान एक बच्चा रो में खड़ा हुआ था और वह मुंबई इंडियंस के कप्तान से ऑटोग्राफ से मांग करता है लेकिन हार्दिक पांड्या उसकी तरफ से देखते तक नहीं बल्कि वहां से मुंह मोड़कर चले जाते हैं.
मैच जीतना काफी संतोषजनक
ऑटोग्राफ नहीं देने को लेकर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच एक फैंस ने कहा कि बेचारा वो बच्चा ऑटोग्राफ मांग रहा था क्रिकेटर ने उसकी तरफ देखा तक नहीं. दूसरे यूजर्स ने लिखा कि हार्दिक को बड़ा दिल दिखाते हुए बच्चे को ऑटोग्राफ दे देना चाहिए था, लेकिन उसने दरकिनार कर दिया. जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा था कि हमारी टीम के लिए जीतना काफी संतोषजनक है, खासतौर पर घर में जीतना काफी ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि इस जीत के लिए हमारी टीम ने मेहनत की यह देखने लायक था. हार्दिक ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होती है ऐसे में हमारे सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके दिखा रहे हैं यह हमारी लिए काफी खुशी की बात है.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni के समर्थन में उतरे रवींद्र जडेजा, सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बीच कही बड़ी बात