IPL 2025 KKR vs RR Match : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रहे हैं और इस दौरान तीन बैटल पर सबकी निगाहें टिकने वाली हैं.
IPL 2025 KKR vs RR Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का सफर शानदार तरीके से शुरू हो चुका है और लोगों को एंटरटेन करने के साथ हर एक मैच रोमांच बढ़ाने का काम कर रहा है. इसी बीच एक और मुकाबला क्रिकेट फैंस का रोमांच बढ़ाने के लिए बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा और इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग होने की पूरी उम्मीद है. इसी कड़ी में हम आपको उन तीन बैटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है
क्विंटन डी कॉक Vs जोफ्रा आर्चर
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने अपने पहले मुकाबले में काफी निराशा किया था. उन्होंने RCB के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी नहीं की थी लेकिन यह बल्लेबाज अपने आप एक शानदार खिलाड़ी माना जाता है और मैच का रूख कब बदल दें इसका किसी को कुछ नहीं पता होता है. हालांकि, डॉ कॉक तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स के पास जेफ्रा आर्चन जैसा गेंदबाज भी मौजूद है जो विकेट लेने में ज्यादा देरी नहीं करते हैं. हालांकि, आर्चर की पहले मैच में जमकर धुनाई हुई थी. साथ ही यह एक ऐसा गेंदबाज भी है जो वापसी रखने का दम रखता है.
शिमरन हेटमायर Vs वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर गेंद को तगड़ा हिट करने में कामयाबी रखते हैं. उनकी इस तूफानी पारी पर लगाम लगाने के लिए KKR के पास वरुण चक्रवर्ती जैसा गेंदबाज मौजूद है. फिलहाल केकेआर का यह गेंदबाज इस सीजन के पहले मुकाबले में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन चक्रवर्ती अपने गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं और जरूरत पड़ने पर टीम को विकेट देने का काम करते हैं. इसी बीच दोनों प्लेयर्स के बीच टक्कर देखने लायक होगी कि कौन किस पर हावी होता है.
यह भी पढ़ें- RR VS KKR मुकाबला आज, गुवाहाटी के मैदान पर आमने-सामने होंगी टीमें, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर