IPL 2025 : मुंबई इंडियंस का यह सीजन भले ही ज्यादा खास नहीं बीत रहा है लेकिन टीम को एक बात की काफी खुशी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है.
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में 5 बार चैंपियंस बनने वाली टीम का 18वां सीजन काफी संघर्षों से जूझ रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई पलटन का रंग पूरी तरफ से गायब दिख रहा है. इसी कड़ी में सोमवार RCB के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और यही वजह है कि टीम पॉइंट टेबल के मामले में आठवें स्थान पर मौजूद है. इसी बीच हाल ही में MI को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.
बुमराह की एंट्री से MI को मिलेगा बूस्ट
मुंबई इंडियंस का यह सीजन भले ही ज्यादा खास नहीं बीत रहा है लेकिन टीम को एक बात की काफी खुशी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है. बीते काफी समय से मैदान से दूर जसप्रीत बुमराह को इस सीजन में 4 मुकाबलों को मिस करना पड़ा है. लेकिन अब वह वापसी कर चुके हैं तो मुंबई इंडियंस की टीम में नए तरह से संचार हुआ है. फिलहाल टीम को उनसे काफी उम्मीदें है कि वह आने वाले मुकाबलों में टीम को जीताने में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
First game back & first dressing room award for Boom 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2025
Welcome back, Jassi Bhai 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/0eTrKqbQwB
ताली बजाकर खिलाड़ियों ने की प्रशंसा
वहीं, मुंबई इंडियंस में एंट्री करने वाले जसप्रीत बुमराह की ड्रेसिंग रूम में उनका जोरदार तरह से स्वागत किया गया है. आरसीबी से हार मिलने के बाद भी हार्दिक पांड्या और पूरी टीम ने बुमराह का जोरदार से स्वागत किया है. इसी बीच उन्हें मुंबई इंडियंस की निशानी भी भेंट की गई है. वहीं, स्टार गेंदबाज ने अपनी स्पीच के दौरान मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाया और कहा कि आईपीएल के इस सीजन में जरूर वापसी करेंगे और इसके बाद वहां पर मौजूद खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनकी प्रशंसा की.
जस्सी भाई का स्वागत है
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें जसप्रीत बुमराह का वेलकम किया जा रहा है. वीडियो के साथ उसके टेक्स्ट में लिखा कि बूम के लिए पहला गेम और पहला ड्रेसिंग रूम अवार्ड. जस्सी भाई आपका स्वागत है. इसी बीच बुमराह ने अपनी स्पीच में कहा कि आपका इस तरह से वेलकम करना काफी अच्छा लगा. लेकिन मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि इस मजबूत लीग में हम एक रोल निभा सकते हैं, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और जब दिल्ली में इकट्ठा होंगे तो काफी तरोताजा होने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- MI के खिलाफ RCB की जीत के बाद लगा झटका! BCCI ने लिया कप्तान रजत पाटीदार के खिलाफ एक्शन