IPL 2025 Reschedule : IPL का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. वहीं, इस 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, इसके पहले 6 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के वेन्यू में बदलाव का फैसला लिया गया है.
IPL 2025 Reschedule : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा. इसको लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के साथ BCCI ने 20 मार्च को मुंबई में एक मीटिंग भी की. वहीं मुकाबला शुरू होने से पहले ही शेड्यूल में बदलाव की खबर सामने आई है. बता दें कि 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को सुरक्षा चिंताओं के चलते गुवाहाटी में कराए जाने का फैसला लिया गया है.
राम नवमी के चलते बदला गया वेन्यू
आपको बता दें कि 6 अप्रैल को राम नवमी है और इस दिन कोलकाता समेत कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम होने हैं और पुलिस ने साफ किया कि वह इस दिन मैच में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगी. इस दिन ईडन गार्डन्स पर कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच होना है.
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का बयान
इस मामले को लेकर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का बयान सामने आया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि हमनें BCCI को इस मैच को रीशेड्यूल करने को कहा. शहर में आगे इस मैच को कराने की भी संभावना नहीं है और सुनने में आ रहा है कि इस मैच को गुवाहाटी में शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि, आईपीएल का इसको लेकर आधिकारिक बयान आना बाकी है. गांगुली ने आगे कहा कि मैंने कोलकाता पुलिस के साथ कई बार बातचीत की लेकिन उनकी तरफ से कहा गया कि उस दिन पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी.
इस टीम का है होम ग्राउंड
यहां बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 में जयपुर के आलावा गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. यहां टीम 2 मैच खेलेगी. पहला मैच 26 मार्च को KKR के खिलाफ होगा और दूसरा मैच CSK के खिलाफ 30 मार्च को खेला जाएगा. अगर KKR और LSG मैच यहां शिफ्ट हुआ तो ये IPL 2025 में यहां तीसरा मैच होगा.
खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा KKR
इस बार कोलकाता की टीम अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस टीम ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था जो इसका तीसरा खिताब था. वहीं, मेंटर गौतम गंभीर के आने के बाद कोलकाता ने 10 साल का सूखा खत्म किया था. हालांकि, इस सीजन न गंभीर है न अय्यर. गंभीर टीम इंडिया के कोच हैं और अय्यर को टीम ने रिटेन नहीं किया था जिसकी वजह से इस बार हुई मेगा नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है. वह इस बार पंजाब की कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या एक बार फिर IPL में वापस लौटेगा ये खास नियम, जो कोरोना के समय हुआ था बैन; कप्तानों की…